Supreme News24

अब स्पैम कॉल्स को कहें अलविदा! ये टेलिकॉम कंपनी लेकर आई जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स, जानें कैसे होगा आपको फायदा


BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए eSIM सुविधा की शुरुआत कर दी है जिसकी शुरुआत तमिलनाडु सर्कल से हुई है. कंपनी आने वाले समय में इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस कदम के साथ BSNL अब Airtel, Jio और Vi जैसे निजी ऑपरेटर्स के बराबरी में आ खड़ा होगा.

eSIM कैसे काम करता है?

eSIM फीचर के जरिए अब BSNL यूज़र्स को फिजिकल सिम कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी. इसके बजाय, ग्राहक एक सिक्योर QR कोड स्कैन करके अपना SIM प्रोफाइल सीधे डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं. KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया BSNL के कस्टमर सर्विस सेंटर में पूरी होगी. कंपनी के CMD रॉबर्ट जे. रवि के अनुसार, यह टेक्नोलॉजी BSNL की डिजिटल इंडिया के तहत आधुनिक और सुरक्षित कनेक्टिविटी देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यूज़र्स को अब आसान एक्टिवेशन, एक ही डिवाइस पर दो नंबर रखने की सुविधा और पारंपरिक प्लास्टिक सिम कार्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षा मिलेगी.

उपलब्धता और एक्टिवेशन प्रक्रिया

eSIM-सपोर्टेड डिवाइस वाले ग्राहक अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर में वैध पहचान पत्र के साथ जा सकते हैं. BSNL टीम वहां डिजिटल वेरिफिकेशन करेगी और एक वन-टाइम QR कोड देगी जिससे eSIM प्रोफाइल डाउनलोड किया जा सकेगा. यह सेवा नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो फिजिकल सिम से eSIM में स्विच करना चाहते हैं.

BSNL का एंटी-स्पैम और एंटी-स्मिशिंग प्रोटेक्शन

BSNL ने देशभर के यूज़र्स के लिए एंटी-स्पैम और एंटी-स्मिशिंग सुरक्षा फीचर भी शुरू कर दिया है. इसका मकसद यूज़र्स को उन धोखाधड़ी वाले SMS और मैसेज से बचाना है जो संवेदनशील जानकारी हासिल कर आर्थिक नुकसान या पहचान चोरी कर सकते हैं.

कैसे काम करता है यह सुरक्षा सिस्टम?

यह समाधान Tanla Platforms द्वारा विकसित किया गया है. इसे सीधे नेटवर्क लेवल पर सक्रिय किया जा सकता है जिससे यूज़र्स को कोई अलग ऐप इंस्टॉल करने या डिवाइस सेटिंग बदलने की आवश्यकता नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

AI से सजाएं जन्माष्टमी! ये हैं ChatGPT प्रॉम्प्ट्स जो मिनटों में बनायेंगे लाजवाब कृष्णा आर्ट





Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading