अब ATM वालों का रोजगार भी खतरे में! ई-रिक्शा में लगा दी चलती फिरती एटीएम मशीन- वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ई-रिक्शा का ऐसा अवतार देखने को मिला जिसे देखकर लोग हैरान हैं. आमतौर पर सवारी ढोने या सामान ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाले ई-रिक्शा को इस बार चलता-फिरता एटीएम बना दिया गया है. जी हां, टिर्री में बाकायदा एटीएम मशीन फिट कर दी गई है. अब लोग इसे देखकर कह रहे हैं कि भाई बैंक वालों का भी रोजगार खा जाएगी ये टिर्री. वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि टिर्री को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित कर देना चाहिए.
ई-रिक्शा में लगा दी एटीएम मशीन
वीडियो में दिखता है कि ई-रिक्शा के अंदर बाकायदा एक एटीएम मशीन फिट की गई है. लोग आते हैं, कार्ड डालते हैं और सीधे कैश निकाल ले जाते हैं. पहले लोग मानते थे कि ई-रिक्शा सिर्फ यात्रियों को ढोने या हल्का सामान उठाने का काम कर सकता है लेकिन अब तो इसका इस्तेमाल हर काम में होने लगा है. कभी ये क्रेन की तरह काम करता दिखता है, कभी ट्रैक्टर की तरह खेत जोतता है और कभी मिनी बस की तरह यात्रियों से खचाखच भरा नजर आता है. अब तो इसने बैंक तक को चुनौती दे दी है. वीडियो में दिख रहा है कि टिर्री में बकायदा एटीएम मशीन के साथ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स बोले, अब केवल उड़ना बाकि है
वीडियो को captain.kamalpur नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसे आठवां अजूबा क्यों नहीं घोषित कर देते भाई. एक और यूजर ने लिखा…अब तो बस इसका उड़ना बाकि है. किसी दिन एयरलाइन वालों का भी धंधा खा जाएगा ये. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बड़े खतरनाक लोग हैं, ये क्या मुजस्सिमा बना डाला.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

