Supreme News24

अर्जुन तेंदुलकर की लव मैरिज है या अरेंज? जानें सानिया चंडोक से रिलेशन की इनसाइड स्टोरी


Arjun Tendulkar And Saniya Chandok Engagement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई मंगलवार, 12 अगस्त को हुई. ये सगाई काफी प्राइवेट रखी गई. अर्जुन की सगाई की खबरें बुधवार, 13 अगस्त की रात आई. सचिन तेंदुलकर के बेटे का रिश्ता मुंबई के एक बड़े कारोबारी रवि घई के घर में हुआ है. अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक हैं. सगाई से पहले अर्जुन और सानिया को लेकर कभी कोई खबर सामने नहीं आई, वहीं अब लोगों के मन में ये सवाल है कि सचिन और अंजली तेंदुलकर के बेटे की ये शादी लव मैरिज होने वाली है या अरेंज.

सारा तेंदुलकर की दोस्त हैं सानिया चंडोक?

अर्जुन तेंदुलकर से सगाई के बाद सानिया चंडोक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी सारा की उनकी भाभी के साथ फोटोज हैं. सारा तेंदुलकर ने एक शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हुई हैं, जिसमें सानिया चंडोक भी उनके साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि सारा और अर्जुन की मंगेतर के बीच एक गहरा दोस्ती का रिश्ता है. इन दोनों की साथ में एक पार्टी की तस्वीर भी सामने आई है.

अर्जुन तेंदुलकर की लव मैरिज है या अरेंज? जानें सानिया चंडोक से रिलेशन की इनसाइड स्टोरी

अर्जुन तेंदुलकर की सगाई लव या अरेंज?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक बचपन से अच्छे दोस्त हैं. वहीं सारा से भी सानिया की दोस्ती साफ नजर आ रही है. खबरों के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की ये शादी लव मैरिज होगी. वहीं घई परिवार और तेंदुलकर फैमिली के बीच भी अच्छा रिश्ता है.

सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आईं सानिया

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने मुंबई में एक पिलेट्स एकेडमी खोली है, जिसकी ओपनिंग सचिन ने नारियल फोड़ने के साथ की. सारा ने अपनी एकेडमी की ओपनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें सारा के साथ पीछे सानिया भी ग्रीन सूट में खड़ी नजर आ रही हैं. अर्जुन तेंदुलकर से सगाई के बाद सानिया को पहली बार फैमिली के साथ देखा गया है.


यह भी पढ़ें

अब सारा तेंदुलकर ने सुनाई एक और खुशखबरी… सगाई के बाद पहली बार बहु के साथ दिखे सचिन तेंदुलकर





Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading