Supreme News24

अलास्का में मीटिंग से पहले पुतिन के जाल में कैसे फंस गए डोनाल्ड ट्रंप?


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को मुलाकात होनी है. दोनों नेताओं की मुलाकात अलास्का में होनी वाली है, जो कभी रूस का हिस्सा हुआ करता था. ट्रंप-पुतिन की प्रस्तावित बैठक ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि पिछले हफ्ते तक ट्रंप धमकी दे रहे थे कि यदि मास्को 8 अगस्त तक यूक्रेन युद्ध समाप्त नहीं करता है तो वे उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा देंगे.

अलास्का में मीटिंग पुतिन के लिए क्यों है जीत?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इन धमकियों के बावजूद पुतिन से आमने-सामने की मुलाकात के लिए राजी हो गए. कूटनीतिक अलगाव को झेलते हुए पुतिन का ट्रंप से मिलना रूस के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत भी मानी जा रही है. रूस को अंतरराष्ट्रीय रूप से बहिष्कार करने की धमकियों के बीच ट्रंप ने उन्हें अमेरिकी धरती पर आमंत्रित किया है.

मीटिंग में शामिल नहीं होंगे जेलेंस्की

इसके अलावा ट्रंप यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बिना पुतिन से मिलने के लिए भी सहमत हो गए. इसका साफ मतलब है कि यूक्रेन सीजफायर प्रस्ताव पर अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेनी प्रतिनिधित्व के बिना ही चर्चा होगी. इसे पुतिन की बड़ी जीत मानी जा रही है क्योंकि जबसे ट्रंप ने पुतिन से मिलने की बात की है, तबसे ही जेलेंस्की कहते आ रहे हैं कि अगर मीटिंग में यूक्रेन का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा तो वो इस मीटिंग में लिए गए फैसले को नहीं मानेंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष जिस जगह पर मिलने वाले हैं उसका चयन खुद पुतिन ने ही किया. 

इंटरनेशनल वारंट के बावजूद पुतिन जाएंगे अमेरिका

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसे समय में अमेरिका का दौरा करेंगे जब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) की ओर से उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है. जब से पुतिन के खिलाफ ICC ने वारंट जारी किया है तब से उन्होंने किसी भी देश का दौरा नहीं किया है. इस लिहाज से भी अलास्का का दौरा पुतिन के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

रूसी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन अलास्का की यात्रा करने वाले पहले रूसी राष्ट्रपति होंगे. अलास्का उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी सिरे पर स्थित है और क्षेत्रफल की दृष्टि से अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है, जो यहां के कुल क्षेत्रफल का 18 फीसदी है. रूस और अलास्का के बीच सबसे कम दूरी लगभग 55 मील (88 किमी) है.

ये भी पढ़ें :  ‘सूट-बूट में ओसामा बिन लादेन’, अमेरिकी में बैठकर भारत को दी धमकी तो आसिम मुनीर पर भड़के पूर्व पेंटागन अधिकारी



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading