Supreme News24

अल्लाह बचा ले…होशियारी की आग में झूले पर झूलते हुए लड़के की निकली चीखें- वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी


आजकल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो डर और मजाक का ऐसा शानदार कॉम्बो है कि देखकर हंसी भी आती है और दिल भी धड़कने लगता है. एक लड़का, जिसने खुद को क्रेन वाले झूले पर बैठा लिया और रस्सियों से बंधा हुआ था, जैसे ही उसे हवा में लटकाने वाले ऑपरेटर ने रस्सी छोड़ने की तैयारी की, उसका डर ऐसा जाग उठा कि उसने अल्लाहु अकबर बोलना शुरू कर दिया. न सिर्फ इतना, कुरआन की सारी आयतें उसे याद आ गईं जैसे उसके दिमाग में झट से डिक्टेशन हो रही हो! उसके चीखों-चिल्लाहटों ने तो पूरा आसमान गूंजा दिया. वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.

झूला झूलते हुए लड़के की हालत हो गई खराब

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किशोर क्रेन के झूले पर पूरी तरह से रस्सी से बंधा हुआ बैठा है. जैसे ही ऑपरेटर रस्सी छोड़ने वाला होता है, किशोर की आंखों में डर का सैलाब उमड़ आता है. तभी उसके मुंह से अचानक अल्लाहु अकबर की आवाज निकलती है. ना जाने उसकी दिमागी रफ्तार कितनी तेज हो गई, क्योंकि अगले ही पल वो कुरआन की आयतें जोर-जोर से पढ़ने लगता है. जैसे किसी परीक्षा में हो और सारी किताबें एक साथ याद आ गई हों!


जोर जोर से चीखने लगा और फिर…

उसकी चीखें इतनी जोरदार थीं कि आसपास खड़े लोग हंसते हुए कहते पाए गए, बस भाई हो गया हो गया. जब झूला थोड़ा सा रिलैक्स हुआ और वो हवा में थोड़ा हिलने लगा, तो युवक ने चैन की सांस ली. डर भी था, पर शौक भी पूरा था. ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे ‘डरपोक लेकिन दिमागदार’ का टैग दे दिया है.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को adventures_activities1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई को डर भी लग रहा है और भाई को शौक भी पूरे करने हैं. एक और यूजर ने लिखा….मुश्किल में ही अल्लाह याद आता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई तो गया…गजब का डर है.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *