Supreme News24

आपदा आई अवसर लाई! सोनीपत में बाढ़ को लोगों ने बना लिया कमाई का जरिया- वीडियो हो रहा वायरल


कहते हैं मुसीबत में इंसान ही इंसान का साथ देता है, लेकिन हरियाणा के सोनीपत में कुछ लोग साबित कर रहे हैं कि मुसीबत में भी कैश कमाना कोई बुरी बात नहीं. यहां बाढ़ का पानी भले घुटनों से ऊपर पहुंच गया हो, लेकिन कुछ युवकों का दिमाग नोट गिनने में और हाथ नाव खींचने में व्यस्त है. हालात ऐसे हैं कि सड़कें नदी बन चुकी हैं, वाहन नाव की तरह तैरने से इंकार कर चुके हैं और लोग मदद के लिए पुकार रहे हैं. मगर मदद यहां मुफ्त नहीं, बल्कि 500 से 1000 रुपये के टिकट पर मिल रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी.

सोनीपत में आपदा के साथ आया अवसर, बाढ़ से पैसे कमाने लगे लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां फंसी पड़ी हैं. ड्राइवर परेशान होकर मदद की तलाश में हैं. तभी कुछ युवक आते हैं, लेकिन रस्सी या धक्का लगाने से पहले रेट कार्ड सुना देते हैं “भैया 500 में निकाल देंगे, SUV है तो 1000 लगेंगे”. पानी में खड़े होकर ये युवक गाड़ियों को धक्का देकर बाहर निकालते हैं और बदले में पैसे वसूलते हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग दो खेमों में बंट गए हैं. कुछ ने इसे मजबूरी का फायदा उठाने वाला काम बताया तो कुछ ने कहा कि मेहनत का पैसा है, इसमें गलत क्या है. वीडियो में कुछ युवक हैं जो बाढ़ के पानी में लगातार अपना डेरा जमाए हुए हैं और फंसी हुई गाड़ियों को धक्का देकर बाहर निकाल रहे हैं जिसकी एवज में पैसों की मांग की जा रही है. लोगों ने आपदा को अवसर बना लिया है.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई इसे कहते हैं आपदा में अवसर तलाश करना. एक और यूजर ने लिखा…ये काम तो लोग इंसानियत और मोहब्बत में कर देते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इससे बड़ी बेशर्मी और क्या होगी कि लोग अब मदद करने का भी पैसा मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *