आवारा कुत्तों ने मासूम को बेरहमी से नोचा! दरिंदगी की हदें पार कर बच्चे को उतारा मौत के घाट- वीडियो देख कांप उठेंगे आप

सुनसान सड़कें अक्सर सन्नाटे में डूबी रहती हैं, लेकिन कभी-कभी यही सन्नाटा किसी के लिए मौत का कारण बन जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दिल दहला देने वाला है, जिसमें एक मासूम बच्चे को कई आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उस पर बेरहमी से हमला कर दिया. इस भयावह मंजर को देखकर किसी का भी दिल कांप जाएगा, क्योंकि इसमें मासूम की चीखें, दर्द और बेबसी साफ नजर आ रही हैं. कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
आवारा कुत्तों ने मासूम को नोचकर उतारा मौत के घाट
वीडियो में दिखता है कि एक छोटा बच्चा सड़क किनारे अकेला खड़ा है. अचानक पास के कोनों से 6-7 आवारा कुत्ते निकलकर उसकी तरफ दौड़ते हैं. पलभर में वे बच्चे को चारों ओर से घेर लेते हैं. बच्चा डर के मारे चीखता है, रोता है, मदद के लिए पुकारता है, लेकिन सड़क पर उस वक्त कोई भी इंसान मौजूद नहीं था. न कोई राहगीर, न कोई दुकानदार, बस चारों तरफ खामोशी और बीच में बच्चा और कुत्तों का झुंड. कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल दिया. पहले उन्होंने उसके कपड़े और हाथ-पैर नोचे, फिर उसे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद कुत्तों का एक झुंड उसे खींचते हुए पास खड़ी एक कार के नीचे ले गया. वहां भी उनकी हिंसा जारी रही. बच्चे की चीखें धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगीं और वीडियो में दिख रहा है कि कुत्तों ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.
At the end of the day, a dog is a wild animal that survives on prey. No amount of Pedigree or biscuits will make it truly live with humans. Man vs Wild is an ongoing battle, the strong will always overpower the weak.
https://t.co/gXdSd3nvYt
— Civic Opposition of India (@CivicOp_india) August 12, 2025
आवारा कुत्ते बने जान के लिए खतरा
बताया जा रहा है कि यह घटना इतनी गंभीर थी कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर गुस्सा और दुख दोनों जाहिर कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या अब लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है, खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए. इस वीडियो ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारे शहर और कस्बे बच्चों के लिए सुरक्षित हैं?
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स का भड़का गुस्सा
वीडियो को @CivicOp_india नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या बच्चे की जान बच गई? एक अन्य यूजर ने जवाब दिया कि बच्चा मर चुका है. एक और यूजर ने लिखा…अब कहां गए डॉग लवर? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन कुत्तों के साथ इन्हें पनाह देने वालों को भी कठोर सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी