Supreme News24

इंटरनेट पर सबसे प्यारा नजारा! हाथी और इंसान की दोस्ती देख भर आएगा मन- वायरल हो रहा वीडियो


दुनिया में इंसान-जानवर की दोस्ती की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन जो नजारा इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर यकीन हो जाएगा कि मोहब्बत और अपनापन सिर्फ बोलचाल तक सीमित नहीं है, ये तो दिल के तार जोड़ देता है. यहां ना तो महंगे रिसॉर्ट की चादरें हैं, ना पांच सितारा होटल का बिस्तर. बस मिट्टी की खुशबू, एक फटा-पुराना कंबल और दो दिल एक इंसान का और दूसरा एक नन्हें हाथी का. और इन दोनों की जो जोड़ी बनी है, वो ऐसी है जैसे किसी ने ‘दोस्ती’ का असली मतलब वीडियो में कैद कर लिया हो. 

हाथी और इंसान की प्यारी सी दोस्ती हो रही वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी जमीन पर कंबल ओढ़कर सो रहा होता है. तभी एक नन्हा हाथी धीरे-धीरे उसकी तरफ आता है. पहले तो वह अपनी छोटी-सी सूंड से हल्के से उसे कुहनी में मारता है, मानो कह रहा हो – “चल उठ, खेलते हैं”. फिर मजाकिया अंदाज में उस पर चढ़ने की कोशिश करता है. बीच में वो इतना मस्त होकर खेलता है कि एक प्यारा सा गिराव भी खा लेता है, लेकिन फिर फौरन उठकर अपने यार के पास आ जाता है. इस दौरान दोनों के बीच जो अपनापन और भरोसा झलकता है, उसे देखकर लाखों लोग वीडियो पर दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं.


बेहद प्यारा है वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि न तो हाथी को यह परवाह कि सामने वाला दो टांगों वाला है, ना इंसान को यह फर्क कि उसका यार चार पैरों वाला है. दोनों का बस एक ही काम है साथ रहना, खेलना, सोना और दुनिया को ये बताना कि प्यार के लिए कोई भाषा, कोई शक्ल और कोई प्रजाति मायने नहीं रखती. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स हुए गद गद

वीडियो को elephantsofworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये बेबी हाथी अपनी मां के साथ क्यों नहीं है? एक और यूजर ने लिखा…क्या प्यार और दोस्ती है, देखकर दिल खुश हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या खूब वीडियो है, मजा आ गया.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *