इजरायल के राजदूत ने प्रियंका गांधी को दिया जवाब तो भड़की कांग्रेस; MP मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मंगलवार को इजरायली राजदूत रूवेन अजार के प्रियंका गांधी वाड्रा के गाजा संघर्ष पर दिए गए बयान के जवाब को “पूरी तरह अस्वीकार्य” करार दिया. उन्होंने मोदी सरकार की “चरम नैतिक कायरता” की भी आलोचना की, जो इजरायल के गाजा में हो रहे कुकर्मों पर मुखर नहीं हुई. जयराम ने भारतीय सरकार से इस राजदूत के जवाब पर कड़ी आपत्ति जताने की मांग की.
गाजा पर क्या बोलीं थीं प्रियंका गांधी?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की ‘‘निर्मम हत्या’’ फिलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और घृणित अपराध है. उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस, इजरायल की हिंसा और नफरत से कभी नहीं तोड़ा जा सकता.
अल-जजीरा मीडिया नेटवर्क के अनुसार, गाजा सिटी में पत्रकारों के शिविर पर किए गए एक लक्षित इजरायली हमले में अल-जजीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ और उनके चार सहकर्मियों की मौत हो गई. प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या फलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और जघन्य अपराध है.’’
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस, इजरायली हिंसा और नफरत से कभी नहीं टूटेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी दुनिया में जहां मीडिया का बड़ा हिस्सा सत्ता और व्यापार का गुलाम बन चुका है, इन बहादुर लोगों ने हमें सच्ची पत्रकारिता का मतलब याद दिलाया. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’
गाजा में इजरायल की कार्रवाई को बताया जनसंहार
प्रियंका गांधी ने गाजा में इजरायल की कार्रवाई को “जनसंहार” बताया और कहा कि इजरायली राज्य ने 60,000 से ज्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की इस मुद्दे पर चुप्पी को “शर्मनाक” बताया. इसके जवाब में इजरायली राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि “शर्मनाक आपका छल है” और इजरायल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने यह भी कहा कि हमास के आतंकी नागरिकों के पीछे छुपता है और इजरायल ने गाजा में 2 मिलियन टन खाद्य सामग्री पहुंचाई है.
The Israeli state is committing genocide. It has murdered over 60,000 people, 18,430 of whom were children.
It has starved hundreds to death including many children and is threatening to starve millions.
Enabling these crimes by silence and inaction is a crime in itself.
It…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2025
इजरायली राजदूत का बचाव और हमास पर आरोप
प्रियंका गांधी के बयान पर इजरायली राजदूत ने कहा – “शर्मनाक आपकी धोखेबाजी है. इजरायल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मारा. हमास आतंकी नागरिकों के पीछे छुपते हैं, लोगों को निकालने या मदद देने वालों पर गोली चलाते हैं और रॉकेट फायर करते हैं.” उन्होंने कहा कि इजरायल ने गाजा में 2 मिलियन टन खाद्य सामग्री पहुंचाई, जबकि हमास उसे छुपाने की कोशिश करता है, जिससे भूख बढ़ रही है. राजदूत ने गाजा की जनसंख्या पर कहा कि पिछले 50 वर्षों में यह 450 प्रतिशत बढ़ी है, इसलिए वहां कोई जनसंहार नहीं हुआ. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि वे हमास द्वारा बताए गए आंकड़ों पर भरोसा न करें.
What is shameful is your deceit. Israel Killed 25,000 Hamas terrorists. The terrible cost in human lives derives from Hamas’s heinous tactics of hiding behind civilians, their shooting of people trying to evacuate or receive assistance and their rocket fire. Israel facilitated 2… https://t.co/e3lSUwfmXH
— 🇮🇱 Reuven Azar (@ReuvenAzar) August 12, 2025
जयराम रमेश का इजरायली राजदूत के जवाब पर प्रहार
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा- “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उस भाषा की निंदा करती है जो इजरायल के राजदूत ने प्रियंका गांधी के गाजा में हो रहे नरसंहार पर दुख व्यक्त करने के जवाब में इस्तेमाल की. मोदी सरकार ने पिछले 18-20 महीनों से इजरायल के कुकर्मों पर बोलने में चरम नैतिक कायरता दिखाई है. हम इसे पूरी तरह अस्वीकार्य मानते हैं.”