Supreme News24

इधर पाक उगल रहा था भारत के खिलाफ जहर, उधर अमेरिका ने भेजी बधाई, तारीफ में क्या बोला सुपर पावर?


अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इन दिनों नजदीकी काफी बढ़ गई है. पाक के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिका ने खास मैसेज भेजा. इतना ही नहीं विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे भी पढ़े. मार्को रुबियो ने आतंक के खिलाफ एक्शन और ट्रेड के लिए जमकर तारीफ की है. जबकि पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंक का गढ़ है.

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर रुबियो ने एक बयान जारी किया. रुबियो ने बयान में कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से, मैं पाकिस्तान के लोगों को 14 अगस्त को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं. अमेरिका आतंकवाद और व्यापार पर पाकिस्तान की भागीदारी की गहराई से सराहना करता है.”

रुबियो ने कहा, ”हम महत्वपूर्ण खनिजों और हाइड्रोकार्बन सहित आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों को तलाश करने के लिए साझेदारी को बढ़ावा देंगे, जो कि अमेरिका और पाकिस्तान के समृद्ध भविष्य को बढ़ाया देगा.”

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बढ़ी नजदीकी

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयान से पता चलता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के रिश्ते बेहतर हो रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की हाल की अमेरिका यात्रा को लेकर विवाद भी हुआ.

मुनीर की यह यात्रा सैन्य और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए थी, लेकिन इस दौरान अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी समुदाय और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए.

आतंकी देश पाकिस्तान के क्यों करीब पहुंचा अमेरिका

अमेरिका और भारत के बीच तनातनी चल रही है. उसने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है और ट्रेड डील को लेकर भी बात नहीं बन पायी है. ट्रंप ने कहा था कि वे रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत से नाराज हैं. ऐसी स्थिति में अमेरिका ने पाकिस्तान को अपना सगा बना लिया है.





Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading