इधर मुनीर और बिलावल दे रहे परमाणु हमले की धमकी, उधर पानी के लिए हाथ फैलाए खड़ा PAK, बोला- ‘प्लीज जितना जल्दी…’

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भट्टो की धमकियों के बीच इस्लामाबाद पानी के लिए भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया है. पाकिस्तान ने भारत से सिंधु जल संधि को फिर से बहाल करने की अपील की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सिंधु जल संधि को पूरी तरह लागू करने और मध्यस्थता न्यायालय (Court of Arbitration) के एक्सप्लेनेशन का स्वागत किया है. हालांकि भारत ने कभी भी स्थायी मध्यस्थता कोर्ट को मान्यता नहीं दी है और इसकी कार्यवाही को खारिज कर दिया था.
पानी के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हम भारत से अपील करते हैं कि वह सिंधु जल संधि के सामान्य कामकाज को तुरंत बहाल करे. भारत इस संधि के दायित्वों को पूरी तरह और ईमानदारी से पूरा करे. हम सिंधु जल संधि (IWT) की जनरल एक्सप्लेनेशन पर 8 अगस्त 2025 को मध्यस्थता कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, जिसे कोर्ट की वेबसाइट पर जारी किया गया है.”
यह फैसला पश्चिमी नदियों चिनाब, झेलम और सिंधु पर भारत की ओर से बनाई जाने वाली नई रन-ऑफ-द-रिवर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के डिजाइन मानकों को स्पष्ट करता है. इस फैसले मेें कोर्ट ने कहा कि भारत को पश्चिमी नदियों का पानी बिना किसी रोक-टोक के पाकिस्तान तक पहुंचने देना चाहिए. इसके अलावा हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के मामलों में भी संधि के नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए. भारत के मुताबिक इस तरह का कोर्ट बनाना ही सिंधु जल संधि का बड़ा उल्लंघन है.
बिलावल भुट्टो और आसिम मुनीर की गीदड़भभकी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बीते सोमवार को सिंधु जल संधि को लेकर भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी. उन्होंने कहा कि अगर भारत इस संधि को स्थगित रखता है और बांध बनाता है तो भारत के खिलाफ युद्ध होगा. उन्होंने कहा, “हमें मोदी के खिलाफ आवाज उठाना है, ताकि हम पर जो जुल्म हो रहा है उसे रोक सकें. इसके लिए हमें पाकिस्तान की जनता की जरूरत है.”
वहीं अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने वहां एक कार्यक्रम के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. आसिम मुनीर ने सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए कहा, हम परमाणु संपन्न देश हैं. इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.
‘परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को आसिम मुनीर के बयान पर कहा, “परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है. इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर करते हैं. यह खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गईं. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा.”
ये भी पढ़ें : ‘मोदी का कदम सही’, टैरिफ वाली धमकी के बीच US के पूर्व अफसर ने जो कहा, सुनकर ट्रंप हो जाएंगे फायर