Supreme News24

इन मेहंगी डिजाइन से हाथों को दें सिंपल लुक, इंगेजमेंट पर हर कोई करेगा तारीफ


Mehndi Designs for Engagement: शादी की रस्मों में इंगेजमेंट एक खास और यादगार दिन होता है. इस मौके पर हर दुल्हन चाहती है कि, वह खूबसूरत दिखे, लेकिन कभी-कभी ज्यादा भारी मेहंदी डिजाइनों की वजह सिंपल डिजाइन्स ज्यादा आकर्षक लगते हैं. खासकर अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपने फ्लोइंग पैटर्न, खाली जगह और खूबसूरत मोटिफ्स के लिए मशहूर है, जो हाथों को एक सॉफ्ट लेकिन स्टाइलिश लुक देता है। अगर आप इंगेजमेंट पर हल्का और ग्रेसफुल मेहंदी डिजाइन चाहती हैं, तो यहां दिए गए 5 बेहतरीन अरेबिक डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

फ्लोरल वाइन अरेबिक डिजाइन

इस डिजाइन में हथेली से लेकर उंगलियों तक पतली-पतली बेल और फूलों का पैटर्न बनाया जाता है. बीच-बीच में खाली जगह डिजाइन को और निखार देती है. यह सॉफ्ट लुक देने के लिए परफेक्ट है.


इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को दें सिंपल लुक, इंगेजमेंट पर हर कोई करेगा तारीफ

पैसली पैटर्न अरेबिक डिजाइन

पैसली (आम के आकार) वाले पैटर्न अरेबिक मेहंदी का एक क्लासिक हिस्सा हैं. इन्हें हथेली के किनारे से शुरू करके कलाई तक फ्लो कराएं, बीच में छोटे फूल और डॉट्स से सजाएं.


इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को दें सिंपल लुक, इंगेजमेंट पर हर कोई करेगा तारीफ

लेस स्टाइल अरेबिक डिजाइन

यह डिजाइन हाथों पर ऐसे लगता है जैसे आपने लेस ग्लव्स पहने हों. इसमें छोटे-छोटे ज्योमेट्रिक शेप और बेल पैटर्न मिलाकर बनाया जाता है, जो मॉडर्न और पारंपरिक का मिश्रण है.


इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को दें सिंपल लुक, इंगेजमेंट पर हर कोई करेगा तारीफ

सिंगल ट्रेल अरेबिक डिजाइन

हथेली से उंगली तक एक लंबी बेलनुमा ट्रेल बनाई जाती है, जिसमें पत्तियां और फूल शामिल होते हैं. यह मिनिमल डिजाइन उन दुल्हनों के लिए अच्छा है जो सिंपल लुक चाहती हैं.


इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को दें सिंपल लुक, इंगेजमेंट पर हर कोई करेगा तारीफ

रोज फ्लोरल अरेबिक डिजाइन

इस डिजाइन में बड़े-बड़े गुलाब के फूल और पत्तियों के पैटर्न का इस्तेमाल होता है. हथेली के बीच में रोज़ बनाकर उसके चारों ओर बेल और डॉट्स से सजावट की जाती है.


इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को दें सिंपल लुक, इंगेजमेंट पर हर कोई करेगा तारीफ

मेहंदी के रंग को गहरा करने के टिप्स

  • मेहंदी लगाने के बाद नींबू-चीनी का मिश्रण हल्के हाथ से लगाएं
  • सूखने के बाद मेहंदी को घिसकर हटाएं, पानी से तुरंत न धोएं
  • हाथों पर सरसों का तेल या नारियल तेल लगाएं, जिससे रंग और गहरा हो

इंगेजमेंट पर अरेबिक मेहंदी डिजाइन न केवल आपके हाथों को सिंपल और एलीगेंट लुक देंगे, बल्कि आपके ज्वेलरी और आउटफिट को भी खूबसूरती से उभारेंगे. चाहे आप फ्लोरल चुनें या रोज फ्लोरल, ये डिजाइन हर किसी की नजर आप पर टिकाए रखेंगे.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading