इमैनुएल मैक्रों की पत्नी पुरुष नहीं, यूएस कोर्ट में सबूत देंगे फ्रांस के राष्ट्रपति, ट्रंप के करीबी ने फैलाई अफवाह
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों इस दिनों जेंडर विवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. यह आरोप लगाए जा रहे हैं किब्रिगिट मैक्रों महिला नहीं, बल्कि ट्रंसजेंडर हैं. अब फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ब्रिगिट ने अमेरिका के कोर्ट में ऐसे फोटोग्राफिक और साइंटिफिक प्रूव्स पेश करने का मन बनाया जिससे यह साबित हो जाएगा कि वह महिला हैं.
मैक्रों दंपति पेश करेंगे सबूत
मैक्रों दंपति ने कुछ महीने पहले अमेरिकी दक्षिणपंथी राजनीतिक कमेंटेटर कैंडेस ओवेन्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कैंडेस ओवेन्स ट्रंप के करीबी हैं और उन्होंने बार-बार दावा किया है कि ब्रिगिट महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं. इमैनुएल मैक्रों के वकील टॉम क्लेयर ने बीबीसी के एक पॉडकास्ट में बताया कि कोर्ट में ब्रिगिट मैक्रों की गर्भवती होने और अपने बच्चों का पालन-पोषण करने की तस्वीरें पेश करेंगे.
टॉम क्लेयर ने कहा, “ये लोग (मैक्रों परिवार) वैश्विक मंच पर काफी महत्वपूर्ण हैं और हमें समझना पड़ेगा कि वो भी इसान हैं. उनकी पहचान को लेकर झूठ फैलाना और साजिश रचना काफी आपत्तिजनक और दुखद है. यह सोचना काफी तकलीफदेह है कि उन्हें इस तरह के सबूत पेश करने पड़े रहे हैं.“
कैसे शुरू हुआ विवाद?
ब्रिगिट मैक्रों को लेकर साल 2017 में विवाद शुरू हुआ था. तब एक यूट्यूब ब्लॉगर ने वीडियो में दावा किया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी असल में उनके भाई मिशेल ट्रोग्नू हैं, जिन्होंने जेंडर कर अपना नाम बदल लिया.
उस ब्लॉगर ने साल 2021 में अमांदीन रॉय को दिए इंटरव्यू में फिर से यही दावा किया. उसने सबूत के तौर पर तस्वीर भी पेश किया था, जिसे लेकर दावा किया गया कि वह मैक्रों के भाई की बचपन की तस्वीर थी, जो बिल्कुल ब्रिगिट मैक्रों की तरह दिखती थी. जैसे ही ऑनलाइन अफवाहें बढ़ीं मैक्रों दंपति ने ब्लॉगर और अमांदीन रॉय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया.
राजनीतिक कमेंटेटर कैंडेस ओवेंस ने कहा था कि जन्म के समय उन्हें पुरुष के तौर पर रखा गया था और उनका नाम जीन-मिशेल ट्रोग्नेक्स था. उन्होंने यह भी दावा किया कि वह इस आरोप के लिए अपने करियर को दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. जुलाई 2025 में उनके खिलाफ मैक्रों दंपति ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें : ‘पीएम मोदी चाहते तो ट्रंप की बेइज्जती नहीं होती, लेकिन…’, भारत-PAK सीजफायर पर इस शख्स ने कह दी बड़ी बात