Supreme News24

‘इस Ch***ya के चार साल…,’ अमेरिकी Expert ने इंडिया से धोखेबाजी कर रहे ट्रंप को दी हिंदी में गाली


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छह महीने के कार्यकाल पर निराशा जताते हुए एक महिला यूएस पॉलिटिकल एक्सपर्ट ने हिंदी में गाली दे डाली. यूएस एक्सपर्ट करोल क्रिस्टिन फेयर ने पाकिस्तानी-ब्रिटिश जर्नलिस्ट के साथ लाइव इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप को Ch***ya कहकर संबोधित किया.

इंटरव्यू में करोल क्रिस्टिन फेयर ट्रंप के कार्यकाल से इस कदर परेशान नजर आ रही हैं कि उन्होंने कहा, ‘मेरे अंदर का आशावादी यह विश्वास करना चाहेगा कि नौकरशाही इसे संभाल लेगी, लेकिन मेरे अंदर का निराशावादी कहता है कि अभी छह महीने हुए हैं और हमें इस Ch***ya के साथ चार साल पूरे करने हैं.’ उनकी यह बात सुनकर पाकिस्तानी-ब्रिटिश जर्नलिस्ट मोईद पीरजादा अपनी हंसी रोक नहीं पाए और उन्होंने कहा कि मैं इस शब्द को उर्दू में बार-बार बोलता हूं और मेरे कई दर्शक इस पर आपत्ति जताते हैं और आपने इसे अंग्रेजी बहस में इस्तेमाल कर लिया.

मोईद पीरजादा ने कहा कि इस शब्द की कितनी अहमियत है कि कुछ स्थितियां ऐसी होती हैं, जिनका वर्णन इस शब्द का इस्तेमाल किए बगैर नहीं किया जा सकता है. इस पर करोल क्रिस्टिन ने यह भी कहा कि उनकी कार की लाइसेंस प्लेट भी Ch***ya है.

करोल क्रिस्टिन फेयर ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा, ‘मैं ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों की छवि के बारे में कुछ नहीं कह सकती. दुर्भाग्य से ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी अपने क्षेत्र में बहुत एक्सपर्ट नहीं हैं.करोल क्रिस्टिन ने कहा कि हर अमेरिकी को ये याद रखना पड़ेगा कि हमारी नौकरशाही कैसी है. उन्होंने कहा कि इस नौकरशाही ने इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए 25 सालों तक काम किया है. हमने विदेश विभाग के हजारों कर्मचारियों को खोया है. हमें अंदाजा ही नहीं है कि नौकरशाही की विशेषज्ञता कहां खो गई है.

करोल क्रिस्टिन फेयर एक अमेरिकी राजनीतिशास्त्री हैं. वह जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और साउथ एशिया की राजनीति और सैन्य मामलों की जानकार हैं. वह RAND कॉर्पोरेशन, अफगानिस्तान में यूनाइटेड नेशंस और यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में काम कर चुकी हैं. उन्हें उनकी बोल्डनेस और बेबाकपन के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से वह कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं.





Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading