उत्तरकाशी के बाद अब शिमला में आफत! बादल फटने से जनजीवन प्रभावित- तबाही का मंजर देख कांप जाएगी रूह
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज, 13 अगस्त 2025 को एक और बादल फटने की घटना ने तबाही मचाई है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नदी का पानी उफान मारते हुए बहता दिखाई दे रहा है, लोग ऊंचाइयों पर खड़े होकर चीखते हुए नजर आ रहे हैं. यह दृश्य भयावह और दिल दहला देने वाला है. यह बादल फटने की घटना श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में बादल फटा है. इसके अलावा पिछले दिनों अचानक बादल फटने से नोगली नाले में भी अचानक बाढ़ आ गई, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन वीडियो लोगों की रूह कंपा रहा है.
शिमला के रामपुर क्षेत्र में फटा था बादल अब श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में मची तबाही
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नदी नाले का रौद्र रूप दिखाया गया है जिसमें तेज बहाव के साथ मलबा और पत्थर बहते दिखाई दे रहे हैं. मंजर इतना खौफनाक है कि देखने वाले लोग डर से कांप रहे हैं और दूर खड़े वीडियो बनाते हुए चीख चिल्ला रहे हैं. काला पानी, गंदा मलबा और नुकीले पत्थरों की चपेट में अगर कोई आ जाए तो उसका क्या हाल हो ये वीडियो देखने से ही आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 13 अगस्त तक शिमला, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 13-14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिससे भूस्खलन, जलभराव और सड़क अवरोधों का खतरा बढ़ सकता है.
असली सुकून पहाड़ों में हैं, दिल्ली जैसे शहरों में रहने वाले क्या जानें? जूता कहां है मेरा? pic.twitter.com/yrQ1jOXhxB
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) August 13, 2025
चीखते हुए वीडियो निकाल रहे लोग
वायरल हो रहे वीडियो में लोग ऊंची जगहों पर खड़े होकर नदी के उफान को देख रहे हैं और चीख रहे हैं. कुछ लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे हैं, जबकि अन्य लोग मदद के लिए पुकार रहे हैं. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों में भय और चिंता का माहौल है. यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटा था जिसके बाद भयंकर जन-धन हानि हुई थी.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…प्रकृति के साथ छेड़छाड़ होगी तो तबाही आएगी ही. एक और यूजर ने लिखा…पहाड़ों में सुकून है ऐसा कहने वाले कहां गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हम तो दिल्ली जैसे शहरों में ही ठीक हैं, भीड़ भाड़ है लेकिन जान तो सलामत है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

