Supreme News24

‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखा भारत का नया चेहरा’, बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (10 अगस्त) को बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम में कन्नड़ भाषा में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की.

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी सफलता के पीछे भारतीय तकनीक और ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत है. उन्होंने कहा कि यह अभियान कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को घुटनों पर लाने में सफल रहा.

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों का सफाया
मोदी ने बताया कि दुनिया ने पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत का नया चेहरा देखा, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट किया और अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया.

बेंगलुरु और युवाओं की भूमिका
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस अभियान की सफलता में बेंगलुरु और यहां के युवाओं की अहम भूमिका रही. उन्होंने मेट्रो फेज-3 परियोजना के शिलान्यास समारोह में जोर देकर कहा कि इस तरह की सफलताएं भारत की तकनीकी क्षमता और स्वदेशी निर्माण शक्ति को दुनिया के सामने रखती हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *