‘कनाडा में सेफ नहीं हैं भारतीय’, नए उच्चायुक्त ने उठाए सवाल, कहा- मुझे खुद सिक्योरिटी की जरूरत
कनाडा से बड़ी संख्या में भारतीयों को निकाले जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसे में अब कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त ने इस मुद्दे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. दिनेश के. पटनायक के मुताबिक, भारतीय नागरिक कनाडा में खुद को सेफ महसूस नहीं कर पा रहे हैं.
भारतीय उच्चायुक्त का कहना है कि ये बेहद अजीब है कि मुझे खुद यहां पर सिक्योरटी की जरूरत महसूस हो रही है. इसके साथ ही दिनेश के. पटनायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ कनाडाई ऐसी समस्या पैदा कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये भारतीयों की समस्या नहीं बल्कि कनाडा की समस्या है.
दिनेश के.पटनायक ने उठाए सवाल
बिना किसी खालिस्तानी आतंकवाद ग्रुप का नाम लिए दिनेश के.पटनायक ने कहा कि कुछ लोगों का ग्रुप वास्तव में डरा रहा है, जिसके चलते भारत-कनाडा रिलेशन पर भी असर पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इससे कैसे निपटा जाए?
पिछले कुछ सालों से बड़ी संख्या में भारतीयों को कनाडा से बाहर निकाले जाने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 में 1997 भारतीयों को कनाडा से बाहर निकाला गया था. वहीं 2019 में यह संख्या 625 थी.
लगातार बढ़ रही रिकॉर्ड संख्या
कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी के आंकड़ें कहते हैं कि जुलाई 2025 तक 1,891 भारतीयों को देश छोड़ने के लिए कहा गया है. इससे पता चलता है कि इस साल कुल संख्या पिछले साल के आंकड़े को पार कर सकती है. कनाडा अपने एंटी-इमिग्रेशन पुश को लेकर अमेरिका को फॉलो कर रहा है.
हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा था कि विदेशी क्रिमिनल्स को देश से निकालने में तेजी लाने की योजना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और कनाडा ने अगस्त में ही वरिष्ठ उच्चायुक्त दिनेश पटनायक और क्रिस्टोफर को एक-दूसरे देश में उच्चायुक्त नियुक्त किया.
यह भी पढ़ें:-
Trade Tension: चीन ने अमेरिका को रुलाए खून के आंसू! इस बड़े कदम से दुनियाभर में मची हलचल

