Supreme News24

कयामत नजदीक है! भैंस के ऊपर चढ़ गईं भाभी, करने लगी डांस; माथा पीटने लगे यूजर्स- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने ऐसी आग लगा दी है कि न तो भाभी खुद संभाल पा रही हैं और न ही भैंस और न ही उनका बेचारा पति. जब भाभी गुलाबी साड़ी में सजी-धजी, अपने डांस के जलवे दिखाते हुए सीधे भैंस के ऊपर खड़ी हो जाती हैं, तो समझो सीन शुरू हो गया. ठुमकों का ऐसा ऐसा तूफान कि भैंस की हालत ऐसी हो गई जैसे कयामत आ गई हो और पति तो बस खड़ा है, सोच रहा होगा “ये नीचे कब उतरेगी? वरना भैंस से लड़ाई होने वाली है.” लाइक और व्यूज के लिए लोग अब इस तरह के कदम उठाने लगे हैं कि यूजर्स भी अपना माथा पीट रहे हैं.

भैंस पर चढ़कर डांस करने लगी भाभी जी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाभी बिना किसी झिझक के मस्त-मस्त ठुमके लगाती हुई भैंस के ऊपर जमकर नाच रही हैं. भैंस की तो बात ही अलग है, उसका चेहरा देखकर लगता है कि वो सोच रही हो “मेरा तो भंडाफोड़ हो गया!” वहीं पति, जो नीचे खड़ा है, बस सहम-सा कर एकटक देखता रह गया, शायद मन ही मन दुआ कर रहा हो कि जल्दी से ये डांस खत्म हो जाए. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हंसी के फव्वारे छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. हर कोई भाभी के डांस और भैंस के एक्शन पर ऐसे कमेंट कर रहा है जैसे कोई बॉलीवुड कॉमेडी देख रहा हो.

भाभी के डांस का अलग है लेवल, झन्ना गया लोगों का भेजा

जंगल में शेर हो या शहर की गलियों में भीड़, लेकिन जब बात आए भाभी के डांस की, तो पूरा मामला अलग ही लेवल का हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा वीडियो जिसने लोगों के चेहरों पर हंसी की बरसात कर दी है और जो देखते ही देखते इंटरनेट का तड़का बन गया. वीडियो देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं जो कि अब वीडियो से भी ज्यादा वायरल हैं.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स देने लगे रिएक्शन

वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जब तक देश में रील कल्चर है लोग पागल बनते रहेंगे. एक और यूजर ने लिखा….अरे बहन थम जा यार. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एक बार अगर भैंस पगला गई तो सारा काम खराब हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *