Supreme News24

कहां लापता हो गए पाकिस्तान के ये 11 क्रिकेटर? दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेलते नहीं दिखते


एशिया कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड में 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम गायब है. दरअसल यहां हम एशिया कप नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए खेल चुके उन 11 खिलाड़ियों पर चर्चा करने वाले हैं, जो कुछ समय के लिए आए लेकिन बाद में क्रिकेट जगत की आंखों से कहीं ओझल हो गए. कुछ ऐसे भी प्लेयर हैं, जिनका लंबे अरसे से किसी ने नाम तक नहीं सुना है कि वे आखिर अब क्या कर रहे हैं.

कामरान अकमल के भाई

आप सब कामरान अकमल और उनके भाई उमर अकमल से अच्छी तरह वाकिफ होंगे, लेकिन यहां बात उनके तीसरे भाई अदनान अकमल की हो रही है. अदनान ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और पांच ODI मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल 600 से ज्यादा रन बनाए. 2010 में डेब्यू किया, 2014 में पाक टीम के लिए आखिरी मैच खेलने के बाद वो कहीं गायब हो गए.

एक नाम अब्दुर रउफ का भी है, जो पाकिस्तान टीम में सिर्फ 7 इंटरनेशनल मैचों के लिए आए. वो तेज गेंदबाजी किया करते थे, उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 6 विकेट और चार वनडे मैचों में 8 विकेट लिए. ये 2008-2009 की बात थी, दिसंबर 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद वो कहां गायब हो गए, कोई नहीं जानता.

खिलाड़ी जो 10 मैचों भी नहीं खेले

साल 2011 तक टी20 क्रिकेट जोर पकड़ चुका था. इसी बीच रमीज राजा जूनियर आए, जो सिर्फ 2 टी20 मैच खेलकर गायब हो गए. सलामी बल्लेबाज मुख्तार अहमद सिर्फ 6टी20 मैचों के लिए पाकिस्तानी जर्सी में दिखे, जिनमें वो सिर्फ 192 रन बना पाए. साद अली टीम में आए और आते ही कहीं गुम भी हो गए, उन्होंने पाक टीम के लिए सिर्फ 2 ODI खेले.

रमीज राजा जूनियर की तरह पाक टीम में इमरान खान जूनियर भी आया. बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले इमरान खान जूनियर ने 3 टी20 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए. ऑलराउंडर मोहम्मद खलील ने 2004-2005 के समय में पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट और 3 वनडे खेले, लेकिन बेकार प्रदर्शन की वजह से ऐसे ड्रॉप हुए कि कभी वापसी ही नहीं कर पाए. विकेटकीपर बैट्समैन मोहम्मद सलमान 2 टेस्ट और 7 वनडे मैचों के लिए पाक जर्सी में दिखे, लेकिन नवंबर 2011 के बाद कभी पाकिस्तान के लिए मैच नहीं खेले.

शाहीन अफरीदी के बड़े भाई

बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहीन अफरीदी के बड़े भाई रियाज अफरीदी भी पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं. वो सिर्फ एक टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 9 रन बनाए और 2 विकेट लिए. उनके अलावा असद अली सिर्फ 4 महीनों के लिए पाक टीम में आए और ड्रॉप होने के बाद कभी वापस ही नहीं आए. बाएं हाथ के फास्ट बॉलर वकास मकसूद का जिस दिन पाक टीम में डेब्यू हुआ, उसी दिन करियर खत्म भी हो गए, क्योंकि एक टी20 मैच के बाद उनकी कभी वापसी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें:

‘इंशाअल्लाह…’, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज ने भारत से मैच को लेकर किया बड़ा दावा; वीडियो हुआ वायरल



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading