Supreme News24

केएल राहुल को KKR कप्तानी भी देने को तैयार! IPL 2026 के लिए कैश में होगा ट्रेड? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा


IPL 2026 में प्लेयर्स के ट्रेड (IPL 2026 Trade News) होने का टॉपिक खूब चर्चा में रहा है, लेकिन अब तक कोई खिलाड़ी इधर से उधर नहीं हुआ है. संजू सैमसन का नाम कई टीमों के साथ जुड़ा है, लेकिन अभी तक कोई डील पक्की नहीं हो सकी है. अब एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार केएल राहुल को साइन करने में कोलकाता नाइट राइडर्स दिलचपसी दिखा रही है. यह भी दावा किया जा रहा है कि KKR, राहुल को कप्तानी (KL Rahul KKR Trade) भी सौंप सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास पिछले सीजन 2 इंटरनेशनल विकेटकीपर बल्लेबाज थे. क्विंटन डी कॉक, जो 8 मैचों में सिर्फ 152 रन बना पाए. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज को आईपीएल 2025 में सिर्फ पांच मैच खेलने का अवसर मिला, जिनमें उन्होंने सिर्फ 74 रन बनाए. ऐसे में यदि केएल राहुल टीम में आते हैं, तो कोलकाता के पास ना केवल एक विकेटकीपिंग विकल्प बढ़ जाएगा, बल्कि राहुल के आने से टीम को एक अनुभवी कप्तान भी मिल सकता है. पिछले सीजन अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी.

मल्टी-प्लेयर या फिर कैश, कैसे होगी डील?

न्यूज24 के मुताबिक केएल राहुल का ट्रेड मल्टी-प्लेयर डील हो सकती है या फिर बहुत मोटी रकम में डील फाइनल की जा सकती है. मल्टी-प्लेयर से डील का मतलब दिल्ली कैपिटल्स राहुल की जगह एक से अधिक खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती है. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स, राहुल को रिलीज करने को हामी भरती है या नहीं. राहुल पिछले सीजन दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 13 मैचों में 539 रन बनाए थे.

एक अन्य अपडेट यह भी है कि चेन्नई सुपर किंग्स भी केएल राहुल में दिलचस्पी दिखा सकती है. पहले CSK का नाम संजू सैमसन के साथ जोड़ा जा रहा था. इस बात में कोई संदेह नहीं कि केएल राहुल के आने से KKR की कई सारी समस्याओं का हल निकल सकता है.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की सफलता में चेतेश्वर पुजारा का है बड़ा हाथ, अश्विन ने उदाहरण के साथ समझाया



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading