Supreme News24

केरल के बाद अब जापान में ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रूस और चीन के मीडिया ने उड़ाया मजाक


ब्रिटेन के F-35B स्टील्थ फाइटर जेट को रविवार को दक्षिण-पश्चिम जापान के कागोशिमा एयरपोर्ट पर खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जून में केरल में इसी फाइटर जेट की आपातकालीन लैंडिग की गई थी. वहां एक महीने से अधिक समय तक खड़ा रहा था. अब ताजा घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:30 बजे हुई. रनवे लगभग 20 मिनट के लिए बंद रहा और कई कमर्शियल उड़ानें देर से चलीं. इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा
यह खराबी तब हुई जब ब्रिटिश सेना जापान की मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स और अमेरिकी सेना के साथ 4 अगस्त से शुरू हुए संयुक्त अभ्यास में भाग ले रही थी. यह अभ्यास मंगलवार तक चलेगा. इस अभ्यास के लिए ब्रिटेन ने पश्चिमी प्रशांत में एक एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भेजा है.

HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से ऑपरेशन
जापानी प्रसारक NHK के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह जेट रॉयल नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से ऑपरेट कर रहा था. यह कैरियर अप्रैल से इंडो-पैसिफिक तैनाती पर है और भूमध्यसागर, मध्य पूर्व, दक्षिण-पूर्व एशिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया के कई बंदरगाहों पर रुक चुका है.

दो महीने में दूसरा मामला
यह पिछले दो महीनों में दूसरा ऐसा मामला है. 14 जून को भी HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से उड़ान भरने वाले एक अन्य ब्रिटिश F-35B को हाइड्रॉलिक खराबी के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.

चीनी और रूसी मीडिया का तंज
ताजा घटना पर चीन और रूस के सरकारी मीडिया ने तंज कसा है. रूस के Sputnik India अकाउंट ने एक्स पर पोस्ट किया, “ब्रिटिश F-35 ने फिर की इमरजेंसी लैंडिंग… कुछ हफ्ते पहले एक F-35 भारत में फंसा था, अब दूसरा जापान के कागोशिमा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर हुआ. इमरजेंसी लैंडिंग को ऐसे इकट्ठा कर रहे हैं जैसे स्मारिका.”

चीन ने बताई जटिल तकनीकी और रखरखाव की चुनौतियां
चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि ये खराबियां F-35B के “बेहद जटिल सिस्टम और कठिन रखरखाव” को उजागर करती हैं, जिनसे यूके के नौसैनिक “दूर समुद्री मिशनों में निपटने में मुश्किल महसूस कर सकते हैं.” बीजिंग संचालित अखबार ने चीनी विशेषज्ञ वांग यानान के हवाले से कहा कि F-35B, F-35 परिवार का सबसे तकनीकी रूप से जटिल एडिशन है और “लंबे समय तक घर से दूर कैरियर ऑपरेशन के दौरान गंभीर रखरखाव चुनौतियां” पेश करता है.

F-35B पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान
F-35B पांचवीं पीढ़ी का एकमात्र लड़ाकू विमान है, जिसमें शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) की क्षमता है. यह छोटे डेक, सीमित स्थान वाले ठिकानों और जहाजों से संचालन में बेहद सक्षम है. ब्रिटिश सेना में इसे ‘लाइटनिंग’ कहा जाता है और यह खास तौर पर शॉर्ट-फील्ड बेस और नौसैनिक जहाजों से उड़ान भरने व उतरने के लिए डिजाइन किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *