क्या गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाएगा? त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में सरकार से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

केंद्र सरकार ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को संसद में बताया कि फिलहाल गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए कोई कानून बनाने की योजना नहीं है. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा में यह जानकारी दी है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में पूछा था सवाल
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में इस संबंध में केंद्र सरकार से एक सवाल किया था, जिसका लिखित जवाब देते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा, “नहीं. संविधान के अनुच्छेद 246 (3) के अनुसार, केंद्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों के वितरण के अंतर्गत, पशुओं का संरक्षण एक ऐसा मामला है जिस पर राज्य विधानमंडल को कानून बनाने का विशेष अधिकार प्राप्त है.”
2014 से केंद्र चला रहा राष्ट्रीय गोकुल मिशन: बघेल
केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार गायों के संवर्धन, संरक्षण और पालन-पोषण करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से चलाई जा रही कई पहलों को समर्थन दे रही है. इसके अलावा, सरकार उन्हें सभी योजनाओं और पहलों को सुदृढ़ करने के लिए दिसंबर, 2014 से लगातार राष्ट्रीय गोकुल मिशन का संचालन कर रही है.
2024 में पूरे देश में कितना हुआ दूध का उत्पादन?
वहीं, पूरे देश में दुग्ध उत्पादन को लेकर भी केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा में जानकारी साझा की है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोकसभा को सूचित करते हुए कहा कि साल 2024 में देश में कुल 23.93 करोड़ टन दूध उत्पादन में गाय के दूध का योगदान 53.12 प्रतिशत था. गाय के दूध के अलावा, दूध के कुल उत्पादन में भैंस के दूध का योगदान 43.62 प्रतिशत था.
यह भी पढ़ेंः आसिम मुनीर ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी तो आया असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन, बोले- ‘अमेरिका की धरती से…’