Supreme News24

क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया; जानकर चौंक जाएंगे


क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रिटायर हो जाएंगे? फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस की जुबान पर यही सवाल है. दरअसल पिछले 24 घंटे में ऐसी अटकलें चरम पर रही हैं कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन ODI मैचों की सीरीज खेलकर विराट और रोहित रिटायर हो जाएंगे. अब इस पूरे मामले पर BCCI का रिएक्शन सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की ODI रिटायरमेंट की अटकलों ने वहां से जोर पकड़ा जब दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों सीनियर भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद अपने ODI करियर पर भी विराम लगा सकते हैं. दोनों पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि विराट और रोहित ODI टीम में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं तो उन्हें डोमेस्टिक 50-ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा.

BCCI का चौंकाने वाला रिएक्शन

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल विराट कोहली या रोहित शर्मा का भविष्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए बड़ी चिंता का विषय नहीं है. फिलहाल बोर्ड का पूरा ध्यान सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है.

सूत्र ने विराट-रोहित की रिटायरमेंट की खबरों पर कहा, “अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास लेना चाहेंगे तो वो BCCI ऑफिशियल्स को इसकी जानकारी दे देंगे, ठीक वैसे जैसे उन्होंने टेस्ट रिटायरमेंट से पहले किया था. भारतीय टीम के नजरिए से देखें तो बोर्ड का पूरा ध्यान फिलहाल अगले साल टी20 वर्ल्ड कप और सितंबर में होने वाले एशिया कप में बेस्ट टीम भेजने पर होगा.”

PTI की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि BCCI कभी ऐसा फैसला जल्दबाजी में नहीं लेगा. खासतौर पर तब जब रिटायर होने वाले प्लेयर्स इतने लोकप्रिय हों. उस दावे को भी खारिज कर दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि BCCI ने 25 अक्टूबर को सिडनी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिटायरमेंट मैच का ऑफर दिया.

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट-जायसवाल नहीं



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading