Supreme News24

खराब होने से पहले iPhone देता है ये संकेत! लेकिन ज्यादातर लोग नहीं समझ पाते


iPhone Tips: Apple iPhone अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिज़ाइन और लंबे समय तक चलने वाली बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. फिर भी, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तरह iPhone भी समय के साथ खराब हो सकता है या उसमें तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं. दिलचस्प बात यह है कि खराब होने से पहले आपका iPhone आपको कुछ ‘संकेत’ देता है लेकिन 90% यूज़र्स इन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं. अगर इन इशारों को समय रहते पहचान लिया जाए तो आप महंगे रिपेयर से बच सकते हैं.

बैटरी का तेज़ी से खत्म होना

अगर आपका iPhone अचानक पहले की तुलना में बहुत तेज़ बैटरी ड्रेन करने लगे तो यह सिर्फ ज्यादा इस्तेमाल की वजह से नहीं हो सकता. यह बैटरी के खराब होने या मदरबोर्ड से जुड़ी किसी समस्या का संकेत भी हो सकता है. सेटिंग्स में जाकर Battery Health चेक करें अगर हेल्थ 80% से नीचे चली गई है तो बैटरी रिप्लेस करने का समय आ गया है.

फोन का बार-बार गर्म होना

iPhone का थोड़ा गर्म होना सामान्य है, खासकर चार्जिंग या हेवी ऐप्स इस्तेमाल करते समय. लेकिन अगर फोन बिना किसी भारी इस्तेमाल के ही ज़्यादा गर्म होने लगे तो यह बैटरी, प्रोसेसर या इंटरनल सर्किट में खराबी का संकेत है. लंबे समय तक ओवरहीटिंग फोन के पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकती है.

स्क्रीन का फ्लिकर होना या टच रिस्पॉन्स धीमा होना

अगर आपके iPhone की स्क्रीन बीच-बीच में फ्लिकर (झिलमिल) करने लगे या टच रिस्पॉन्स धीमा पड़ जाए तो यह डिस्प्ले कनेक्शन या इंटरनल चिप की समस्या हो सकती है. अक्सर लोग इसे सॉफ्टवेयर बग समझकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं लेकिन यह हार्डवेयर फेल होने का शुरुआती संकेत भी हो सकता है.

चार्जिंग में दिक्कत

अगर चार्जिंग केबल और एडेप्टर सही होने के बावजूद आपका iPhone चार्ज लेने में दिक्कत कर रहा है तो यह चार्जिंग पोर्ट के खराब होने या बैटरी कनेक्शन की समस्या का इशारा है. कई बार धूल या नमी भी चार्जिंग पोर्ट में फंसकर नुकसान कर सकती है.

अचानक रीस्टार्ट होना

iPhone का बिना किसी कारण अपने-आप रीस्टार्ट होना एक गंभीर संकेत है. यह मदरबोर्ड, बैटरी, या iOS सिस्टम में गड़बड़ी का परिणाम हो सकता है. अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो तुरंत सर्विस सेंटर दिखाना चाहिए.

स्टोरेज और ऐप क्रैश

अगर पर्याप्त स्टोरेज खाली होने के बावजूद ऐप्स बार-बार क्रैश होने लगें या फोन हैंग करने लगे तो यह इंटरनल स्टोरेज चिप के खराब होने का शुरुआती संकेत हो सकता है. इसे नजरअंदाज करना आपके फोन को पूरी तरह से डेड कर सकता है.

समय रहते करें ये काम

अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत अपने iPhone में दिखे, तो तुरंत डेटा का बैकअप लें और Apple के अधिकृत सर्विस सेंटर में चेक कराएं. छोटे-छोटे इशारों को समय पर पकड़ लेने से न केवल आपका फोन लंबे समय तक चलेगा, बल्कि आपको भारी खर्च से भी बचाएगा.

यह भी पढ़ें:

रिचार्ज नहीं करने पर कितने दिन में बंद हो जाता है सिम कार्ड? जानें क्या है नियम



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading