Supreme News24

खुशबू से भी लग जाएगा पसंद-नापसंद का पता, मेंटल हेल्थ को भी फायदा देते हैं गोरमे परफ्यूम


सोचिए कि आप किसी ऐसी जगह हैं, जहां हवा में ताजी बेकरी की खुशबू फैली हो जैसे गर्म वनीला कुकीज, पिघलती हुई चॉकलेट या फिर मीठा कैरेमल. आप कुछ खा नहीं रहे, लेकिन आपको लगता है जैसे आपने अपनी पसंदीदा मिठाई का टेस्ट ले लिया हो. हालांकि अब ये सिर्फ एक सोच नहीं रही, बल्कि एक नया ट्रेंड बन चुका है, जिसे गोरमे परफ्यूम्स कहा जाता है.

गोरमे परफ्यूम्स ऐसा परफ्यूम है, जिसमें खाने-पीने की चीजों जैसी स्मेल होती है. जैसे वनीला, चॉकलेट, कॉफी, बिस्किट, क्रीम, आदि. इसकी खुशबू से पसंद-नापसंद का पता भी लग जाएगा. 2025 में इन परफ्यूम्स की मांग में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. ये सिर्फ अच्छी स्मेल के लिए नहीं बल्कि अब मेंटल हेल्थ को फायदा, ताजगी और भूख पर कंट्रोल के लिए भी यूज किया जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि गोरमे परफ्यूम मेंटल हेल्थ को भी कैसे फायदा देते हैं. 

गोरमे परफ्यूम्स क्या हैं?

गोरमे परफ्यूम्स ऐसे खुशबू वाले परफ्यूम होते हैं, जिनकी स्मेल खाने की चीजों जैसी होती है. जैसे ताजे बने केक की खुशबू, मीठे बिस्किट्स, कॉफी या हॉट चॉकलेट, बटरस्कॉच, कैरेमल या वनीला जैसी मिठास. इन परफ्यूम्स को स्मेल करके न सिर्फ एक अच्छी खुशबू का एक्सपीरियंस होता है, बल्कि दिमाग को भी वही एक्सपीरियंस मिलता है, जो कुछ अच्छा और मीठा खाने से मिलती है. वो भी बिना कैलोरी बढ़ाए. 

डायट करने वालों के लिए बेस्ट परफ्यूम

आजकल लोग तेजी से वजन कम करने वाली दवाओं जैसे Ozempic, Wegovy और Mounjaro का यूज कर रहे हैं. इन दवाओं का असर यह होता है कि भूख कम हो जाती है, लेकिन मीठा खाने की इच्छा बनी रहती है. ऐसे में गोरमे परफ्यूम लोगों को साइकोलॉजिकल सेटिस्फेक्शन देने का काम कर रहे हैं. मीठी खुशबू से दिमाग को वही आनंद मिल जाता है, जो केक या आइसक्रीम खाने से मिलता है, लेकिन बिना खाए, इस तरह लोग ओवरईटिंग से भी बच रहे हैं. 

गोरमे परफ्यूमस मेंटल हेल्थ को कैसे फायदा देते हैं

एक स्टडी के मुताबिक, गोरमे परफ्यूम्स मूड को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं. जब हम वनीला या चॉकलेट जैसी कोई मीठी खुशबू सूंघते हैं तो ब्रेन में फील गुड हार्मोन रिलीज होते हैं, जो तनाव और बेचैनी को कम करते हैं. इसलिए अब कई लोग इन परफ्यूम्स को सिर्फ फैशन स्टेटमेंट के रूप में नहीं, बल्कि मेंटल वेलनेस का हिस्सा बना रहे हैं. खासकर युवा वर्ग में इन परफ्यूम्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

वहीं ग्लोबल डेटा फर्म Statista के अनुसार, 2025 में दुनिया भर में परफ्यूम मार्केट में 3.3 प्रतिशत की ग्रोथ होगी और इसमें गोरमे परफ्यूम्स का बड़ा रोल रहेगा. एक रिसर्च के अनुसार, 2025 के लास्ट तक इन परफ्यूम्स की मांग में 33.9 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें : क्या कुर्सी पर कंधे झुकाकर बैठते हैं आप? तुरंत बदल लें यह आदत, वरना गर्दन पर निकल आएगा ऊंट जैसा कूबड़



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading