गाजा पट्टी में इजरायल बरपाएगा कहर? नेतन्याहू ने फिलिस्तीनियों को जाने के लिए जारी की चेतावनी

इजरायल अब हमास के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को तेज करने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसी वजह से गाजा पट्टी में मौजूद आम नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है. ‘एएफपी‘ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें गाजा खाली करने के लिए समय दिया गया है. नेतन्याहू अब जल्द ही घातक अटैक का आदेश दे सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के कई नेताओं ने फिलिस्तीनियों को लेकर चिंता जाहिर की थी. युद्ध को लेकर इजरायल की निंदा भी हुई. इस बीच नेतन्याहू ने फिलिस्तीनियों को युद्ध क्षेत्र से निकलने के लिए कहा है. दूसरी ओर इजिप्ट (मिस्र) ने भी 60 दिन के लिए सीजफायर की अपील की थी.
गाजा पर कब्जा करने को लेकर क्या बोले थे नेतन्याहू
इजरायल को लेकर चर्चा थी कि वह गाजा पर पूरी तरह से कब्जा कर लेगा, लेकिन इसको लेकर नेतन्याहू ने कुछ और ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इजरायल ऐसा नहीं करेगा, लेकिन अब उनके इरादे बदलते हुए नजर आ रहे हैं. नेतन्याहू ने यह भी कहा था कि अगर इजरायल ने कब्जा किया भी तो वह खुद शासन नहीं करेगा.
नेतन्याहू ने युद्ध खत्म होने को लेकर दिया था संकेत
नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में हमास के खिलाफ चल रहा युद्ध अब अपने अंत के करीब है. उन्होंने यह बयान यरुशलम में एक कार्यक्रम में दिया था. नेतन्याहू ने कहा, “इन्हीं दिनों में, जब हमें खत्म करने आए लोगों के खिलाफ बड़ी जीतें हासिल हो रही हैं, जब हम अभियान के अंत के करीब खड़े हैं और सभी बंधकों को मुक्त कराने का प्रयास कर रहे हैं, तब हम यरुशलम के में अपने अस्तित्व और आजादी का जश्न मना रहे हैं.”
बता दें कि इजरायल और गाजा के बीच लंबे वक्त से युद्ध चल रहा है. इसकी वजह से अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. पूरे क्षेत्र में भुखमरी की स्थिति भी बन गई है.