गाजा में कैसे खत्म होगी जंग? नेतन्याहू ने बताए 5 तरीके, बोले- ‘हमास से छुटकारा दिलाने की…’

इजराइयल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा में इजरायल के नियंत्रण का उद्देश्य कब्जा नहीं, बल्कि हमास के शासन से मुक्ति है.
नेतन्याहू ने कहा कि गाजा के लोग इजरायल और पूरी दुनिया से हमास से मुक्ति दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. नेतन्याहू ने इस चरमपंथी समूह एक ‘नरसंहारकारी संगठन’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘कोई भी देश अपनी सीमा से कुछ ही दूरी पर अपने विनाश के लिए प्रतिबद्ध किसी संगठन को बर्दाश्त नहीं करेगा.’
नेतन्याहू ने बताया कैसे होगा युद्ध विराम?
युद्ध खत्म करने को लेकर नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को रिहा कर दे और हथियार डाल दे तो युद्ध समाप्त हो सकता है. नेतन्याहू का कहना है कि गाजा में अब भी हमास के हजारों सशस्त्र आतंकवादी मौजूद हैं इजरायल की सेना इस खतरे को पूरी तरह खत्म करना चाहती है.
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि गाजा क्षेत्र का सैन्यीकरण किया जाएगा और इजरायल का सुरक्षा नियंत्रण यहां मजबूत रहेगा. साथ ही इजरायल-गाजा क्षेत्र में आगे किसी भी खतरे से निपटने के लिए एक सुरक्षा बफर जोन बनाया जाएगा. गाजा में एक नागरिक प्रशासन होगा, जो इजरायल के साथ शांतिपूर्ण और प्रतिबद्ध होगा.
युद्ध को समाप्त करने के 5 सिद्धांत
नेतन्याहू ने युद्ध को समाप्त करने के 5 सिद्धांतों की रूपरेखा पेश की, जिसमें:
1. हमास का निरस्त्रीकरण
2. सारे कैदियों की रिहाई
3. गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण
4. ‘अतिरिक्त सुरक्षा नियंत्रण’ इजरायल के हाथ में
5. एक “वैकल्पिक नागरिक प्रशासन” तैयार करना, जो हमास या फिलिस्तीनी प्राधिकरण नहीं हो
हमास को हराने के अलावा कोई रास्ता नहीं
नेतन्याहू ने कहा कि हमास की ओर से हथियार डालने से इनकार करने के कारण, इजरायल के पास काम पूरा करने और हमास को पूरी तरह से हराने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने गाजा में इजरायल के इरादों के इर्द-गिर्द फैले झूठ को भी ध्वस्त करने की कसम खाई और इजरायल के इरादों के इर्द-गिर्द फैले झूठ के वैश्विक अभियान की भी निंदा की.
नेतन्याहू ने अपने ऊपर लगे उन आरोपों को भी खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा है कि इजरायल जानबूझकर गाजा की आबादी को भूखा मार रहा है. उन्होंने कहा कि ये आरोप ‘निराधार’ हैं.
ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने कर ली बड़ी तैयारी, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया खुलासा