Supreme News24

गाय ने तीन दिन में दिया 343 लीटर दूध! यहां बना अनोखा रिकॉर्ड जिसे देख यूजर्स बोले- चिमटी काटो


ब्राजील की गिरोलैंडो गाय अपनी दूध देने की क्षमता के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यह नस्ल होल्स्टीन और गिर गायों के मिश्रण से बनी है, जो इसे खास बनाती है. सामान्य तौर पर, एक गिरोलैंडो गाय लगभग 305 दिनों के स्तनपान काल में करीब 3,600 लीटर दूध देती है. लेकिन कुछ गायें तो ऐसी भी होती हैं जो प्रतिदिन 100 लीटर से ज्यादा दूध दे सकती हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. ब्राजील में पशुपालक इस नस्ल पर बहुत गर्व करते हैं और अक्सर डेयरी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि उनकी गाय सबसे ज्यादा दूध देती है.

तीन दिन में 343 लीटर दूध देकर गाय ने बनाया रिकॉर्ड

हाल ही में दक्षिणी मिनस गेरैस के डेल्फिम मोरेरा में हुई एक प्रतियोगिता में एक गिरोलैंडो गाय ने तीन दिनों में 343 लीटर दूध देकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि गाय और उसके मालिक का नाम मीडिया में छुपाया गया है, लेकिन यह घटना दूध उत्पादन के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. यह गाय केवल एक दिन में 120 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है, जो विश्व के गिनीज़ रिकॉर्ड के बेहद करीब है.

इससे पहले भी बनाया था रिकॉर्ड

ब्राजील के मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 3 अगस्त 2019 को एक और गिरोलैंडो गाय, जिसका नाम मारिलिया एफआईवी टेट्रो डी नायलो है, ने एक दिन में 127.6 लीटर दूध देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस वजह से गिरोलैंडो नस्ल को वर्तमान में दुनिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय की नस्ल माना जाता है. यह नस्ल न सिर्फ़ दूध की मात्रा में बल्कि दूध की गुणवत्ता में भी बहुत बेहतर मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स रह गए हैरान

सोशल मीडिया जैसे ही ये मामला वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा…भाई क्या खिलाते थे गाय को. एक और यूजर ने लिखा…भाई गाय ये या कोई जादुगर, इतना दूध देना तो नामुमकिन लगता है कोई चिमटी काटो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….इस गाय को भारत ले आओ, लोग इसका मंदिर बनवाकर इसकी पूजा करने लग जाएंगे और इसकी कीमत तक लगा देंगे.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *