Supreme News24

गूगल का बड़ा एक्शन! प्ले स्टोर से एक झटके में उड़ाए 77 खतरनाक ऐप्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे


Google Play Store: गूगल ने हाल ही में अपने प्ले स्टोर से 77 हानिकारक ऐप्स को हटा दिया है. लेकिन यह सफाई केवल शुरुआत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक साल में गूगल ने करीब 40 लाख ऐप्स को डिलीट किया है यानी हर दिन औसतन 11,000 ऐप्स हटाए गए. ये आंकड़े Surfshark और गूगल की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. दिलचस्प बात यह है कि इनमें से आधे से ज्यादा ऐप्स डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी से जुड़ी गड़बड़ियों की वजह से हटाए गए.

डेवलपर नियम हुए और सख्त

गूगल ने पहले ही घोषणा की थी कि वह ऐप्स के नियमों को कड़ा करेगा. नतीजा यह रहा कि 2024 की शुरुआत तक प्ले स्टोर से करीब आधे ऐप्स हट गए. इसके साथ ही गूगल ने 1.55 लाख से ज्यादा डेवलपर अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया. अब तो गूगल ने यह भी तय किया है कि केवल वही डेवलपर्स ऐप्स को प्ले स्टोर या साइडलोडिंग के जरिए उपलब्ध करा सकेंगे जिनकी पहचान वेरीफाई की गई हो.

ऐप हटे तो क्या होगा आपके फोन पर?

अगर कोई ऐप प्ले स्टोर से गायब हो जाए तो इसका मतलब यह है कि उसने गूगल के नियम तोड़े हैं. इसका यह अर्थ नहीं कि वह आपके फोन से भी हट जाएगा. आप उस ऐप का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं लेकिन उसे अपडेट नहीं कर पाएंगे. अगर वह ऐप खतरनाक साबित होता है तो गूगल का Play Protect फीचर आपको उसे अनइंस्टॉल करने की सलाह देगा. इसलिए सुरक्षित रहने के लिए पुराने और संदिग्ध ऐप्स को खुद हटाना ही बेहतर है.

यूजर्स को दी गई चेतावनी

Surfshark का कहना है कि असली जिम्मेदारी यूजर्स पर भी है. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी परमिशन, रिव्यू और डेवलपर की विश्वसनीयता जरूर जांचें. कंपनी ने इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटल सफाई करार दिया है लेकिन चेताया कि इससे यूजर्स को झूठी सुरक्षा की भावना नहीं पालनी चाहिए.

नया Uninstall बटन आने वाला है

गूगल अब यूजर्स की सुविधा के लिए प्ले स्टोर पर एक नया Uninstall बटन टेस्ट कर रहा है. इस बटन की मदद से आप सीधे ऐप पेज से ही उसे डिलीट कर पाएंगे. अभी तक यूजर्स को “Manage apps & devices” सेक्शन में जाकर एक-एक करके ऐप हटाने पड़ते हैं. नया फीचर इस झंझट को आसान बना देगा.

Anatsa मैलवेयर

Zscaler की ThreatLabz टीम ने खुलासा किया है कि एक नए Anatsa मैलवेयर वेरिएंट ने दुनिया भर के 831 से ज्यादा फाइनेंशियल संस्थानों को निशाना बनाया. इन्हीं ऐप्स में छिपे इस खतरे की वजह से गूगल ने 77 खतरनाक ऐप्स को हटाया. चौंकाने वाली बात यह है कि इन्हें 1.9 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका था.

यह भी पढ़ें:

iPhone 16 Pro से कई गुना एडवांस होगा iPhone 17 Pro! लॉन्च से पहले जानें कौन से नए फीचर्स मचाएंगे तहलका



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading