Supreme News24

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद मांगी माफी, देर रात वीडियो शेयर करके सभी को चौंकाया


Cheteshwar Pujara Retiremet Video: चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त, 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अगले ही दिन पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यादों को लोगों के साथ शेयर किया. वहीं अब पुजारा ने आज मंगलवार, 26 अगस्त की रात एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों और सभी फैंस से माफी मांगी है. पुजारा ने क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अपना ये पहला वीडियो शेयर किया है.

चेतेश्वर पुजारा ने क्यों मांगी माफी?

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है. पुजारा ने इस वीडियो के जरिए सभी का धन्यवाद किया. पुजारा ने कहा कि बीते कुछ दिनों में जो आप सभी ने मुझे प्यार दिया, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं और बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पुजारा ने आगे कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं सभी की बातों का जवाब दे सकूं, लेकिन अगर किसी के मैसेज का रिप्लाई करना मुझसे रह गया है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.

पुजारा ने आगे कहा कि भारतीय टीम के लिए खेलना बड़े ही सम्मान की बात है और मैं टीम इंडिया के लिए जो योगदान दे सकता था, वो मैंने किया. आप सभी लोग जो मुझे प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत शुक्रिया.


पुजारा को मिल रहा ढेर सारा प्यार

चेतेश्वर पुजारा ने भारत की टेस्ट टीम के लिए काफी योगदान दिया है. पुजारा के टेस्ट में 7000 से ज्यादा रन हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद क्रिकेट फैंस के साथ ही सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल समेत तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं. पुजारा ने कई लोगों के पोस्ट शेयर करके भी उन्हें धन्यवाद कहा है. वहीं पुजारा ने अपने वीडियो के जरिए उन लोगों से माफी मांगी है, जिनके मैसेज का वो रिप्लाई नहीं दे पाए हैं.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: भारत विरोधी शाहिद अफरीदी करने लगे टीम इंडिया की तारीफ, एशिया कप के इन खिलाड़ियों के हुए फैन





Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading