Supreme News24

छक्के ही छक्के! फिर गरजा संजू सैमसन का बल्ला; एशिया कप से पहले ठोका एक और तूफानी अर्धशतक


संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह खतरे में है, सैमसन एशिया कप में टॉप ऑर्डर में नहीं खेल पाएंगे. एशिया कप से पहले कुछ ऐसी ही अफवाहों ने तूल पकड़ा हुआ है, लेकिन वो इन सब अफवाहों को गलत साबित कर रहे हैं. केरल क्रिकेट लीग 2025 में उनका बल्ला आग उगल रहा है, वो पिछली चार पारियों में एक शतक और 3 हाफ-सेंचुरी जड़ चुके हैं. अब उन्होंने एलिप्पी रिपल्स टीम के खिलाफ 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है.

एलिप्पी रिपल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे. जवाब में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 10 गेंद शेष रहते 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया. संजू सैमसन ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंद में 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इस धुआंधार पारी में उन्होंने 2 चौके और 9 छक्के लगाए. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन सैमसन के 83 रनों ने कोच्चि टीम को 3 विकेट की अहम जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया.

पिछली चार पारियों में 355 रन

संजू सैमसन अब तक KCL 2025 सीजन में 6 पारियों में 368 रन बना चुके हैं, लेकिन पिछली चार पारियों में वो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं. सैमसन ने पिछली 4 पारियों में करीब 89 के औसत से 355 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. एशिया कप से पहले सैमसन की ये जबरदस्त फॉर्म चयनकर्ताओं को यह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि आखिर प्लेइंग इलेवन में उन्हें कैसे फिट किया जाए.

एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि सैमसन का बल्ला सिर्फ छक्कों में बात कर रहा है. वो अब तक लीग में कुल 30 छक्के लगा चुके हैं और वो इस सीजन करीब 190 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स की बात करें तो वो 8 मैचों में 6 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है.

यह भी पढ़ें:

SL vs ZIM: एशिया कप से पहले श्रीलंका की धमाकेदार जीत, ओपनर पथुम निसांका का शतक; सीरीज की अपने नाम



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading