छठ पर्व पर रेलवे की खास तैयारी, वॉर रूम से हर स्टेशन की भीड़ पर रखी जाएगी पैनी नजर
देशभर में छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद रेल भवन में बने वॉर रूम से पूरे देश की ट्रेनों की मॉनिटरिंग करने पंहुचे. इस वॉर रूम के जरिये हर स्टेशन, हर ट्रेन, हर भीड़ पर नजर है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
दिल्ली के रेल भवन में बना ये कंट्रोल रूम फिलहाल एक मिनी इंडिया जैसा है, जहां से देश के बड़े और छोटे स्टेशन की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. देशभर में तीन स्तर के वॉर रूम बनाए गए हैं, जो रेल भवन से सीधे कनेक्टेड हैं.
वॉर रूम के जरिए किया जाता है कंट्रोल
भीड़ कहां बढ़ी, एक्स्ट्रा ट्रेन की कहां जरूरत है, सबकुछ रियल टाइम में कोऑर्डिनेट किया जा रहा है. इस वॉर रूम के जरिए कोशिश ये की जाती है कि जिस स्टेशन पर भी यात्रियों को अगर किसी भी तरह की परेशानी होगी या फिर किसी स्टेशन में बहुत अधिक भीड़ हो तो उसे तुरंत कंट्रोल किया जा सके.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस वॉर रूम के जरिये खासतौर पर छठ के दौरान सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. रेलवे के मुताबिक, बुधवार (22 अक्टूबर, 2025) को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सबसे अधिक भीड़ नई दिल्ली और आनंद विहार में की गई.
पिछले साल की तुलना में छठ पूजा पर दोगुनी भीड़
उन्होंने कहा कि देशभर में 13 हजार ट्रेनें ऑन डिमांड रखी गई हैं, जिन्हें जरूरत पड़ते ही चलाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा प्राथमिकता है. रेलवे का अनुमान है कि इस बार छठ पर यात्रियों की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी है. इसीलिए आने वाले दिनों में भी हर घंटे मॉनिटरिंग जारी रहेगी.
होली जैसे त्योहारों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी अब IRCTC वेबसाइट पर समय रहते दी जाएगी, ताकि यात्रियों को टिकट और सफर दोनों में सुविधा मिल सके. नई दिल्ली की तरह अब 76 और स्टेशनों पर परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, ताकि हर भीड़भाड़ के मौसम में व्यवस्था बनी रहे.
ये भी पढ़ें:- इस राज्य में दिवाली के बाद पुलिस का एक्शन, पटाखे फोड़ने और हुड़दंग करने पर 400 से ज्यादा गिरफ्तार

