जब नेपाल के शाही परिवार में कार को लेकर हुआ बवाल, जानें क्या थी हिटलर के तोहफे की कहानी
नेपाल हिमालय की तलहटी में बसा बेहद खूबसूरत देश है. आमतौर पर लोग प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ सुकून की तलाश में नेपाल यात्रा करना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं हैं. नेपाल के लिए सोमवार (8 सितंबर) और मंगलवार (9 सितंबर) का दिन बेहद खौफनाक रहा. सड़कों पर भीड़, सरकारी इमारतों में आग और धुआं-धुआं नेपाल. आलम यह था कि सेना को सड़क पर उतरना पड़ा. इस बीच नेपाल का एक किस्सा याद आता है. जब नेपाल के शाही परिवार में एक कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.
किस्सा साल 2008 का है, जब नेपाल के शाही परिवार में तोहफे में मिली एक कार को लेकर बवाल मच गया. यह कोई सामान्य कार नहीं थी, बल्कि जर्मन के तानाशाह एडोल्फ हिटलर की भेंट की हुई मर्सिडीज बेंज कार थी. ऑलिव-ग्रीन कलर की इस कार की चर्चा काफी रही. अब समझिए कि पूरा मामला क्या था.
जब नेपाल के राजा को हिटलर ने गिफ्ट की कार
दरअसल द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यूरोप बुरी तरह प्रभावित हुआ था. वह आग में जल रहा था. हिटलर ने इस दौरान विदेशी संबंध मजबूत करने का प्रयास तेज कर दिया था. हिटलर ने मित्र देशों को तोहफे देने शुरू कर दिए थे. ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसी सिलसिले में नेपाल के तत्कालीन राजा त्रिभुवन वीर विक्रम शाह देव को 1939 मॉडल की मर्सिडीज-बेंज कार गिफ्ट की थी.
हिटलर ने नेपाल के राजा को क्यों गिफ्ट की थी कार
हिटलर का नेपाल के राजा को कार गिफ्ट करने के पीछे बड़ा स्वार्थ छिपा था. हिटलर गोरखा फौज की बहादुरी और वफादारी से अच्छी तरह परिचित थे. वे खुद गोरखा फौज की निडरता और ताकत के कायल थे. दरअसल हिटलर चाहते थे कि गोरखा सैनिक किसी भी कीमत पर अंग्रेजों का साथ न दें. उन्होंने इसी वजह से बर्लिन से हजारों किलोमीटर दूर कार भेज दी.
कार को लेकर शाही परिवार में कैसे हो गया विवाद
साल 2008 में नेपाल में राजशाही शासन खत्म हो गया था और गणराज्य की स्थापना हो गई. इसी वक्त कार को लेकर विवाद हो गया. शाही परिवार कई टुकड़ों में बंट गया था. यह कार ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ-साथ राजवंश की अस्मिता का प्रतीक बन गई थी. विवाद कार के भविष्य को लेकर था. सभी के सामने दो सवाल थे, पहला ये कि क्या कार को संग्रहालय में रखा जाए या फिर शाही परिवार के किसी सदस्य को निजी संपत्ति की तरह दे दिया जाए. यही विवाद की मुख्य जड़ थी.