जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, छिपे हैं कई दहशतगर्द, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु इलाके में बुधवार (5 नवंबर) सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की पक्की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुबह-सुबह संयुक्त अभियान चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलाबारी हुई. सेना की White Knight Corps ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की है.
सेना की White Knight Corps ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह अभियान इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर चलाया गया है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने छात्रु क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही इलाके को चारों ओर से घेर लिया. इस दौरान आतंकियों और जवानों के बीच संपर्क स्थापित हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई.
(ये ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी है और इसे अपडेट किया जा रहा है. ताजा अपडेट के लिए कृपया रिफ्रेश करें)

