Supreme News24

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए किसने लगाया सबसे तेज अर्धशतक? टॉप-5 की लिस्ट उड़ा देगी आपके होश


टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम है. पंत ने ये कारनामा साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. कमाल की बात है ये है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी पंत है. पंत ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर दूसरे नंबर पर भी कब्जा किया था. आइए देखते हैं टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 की लिस्ट.

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1- ऋषभ पंत- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. पंत ने साल 2022 में कपिल देव के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर, नंबर एक का स्थान हासिल किया था. पंत ने श्रीलंका के खिलाफ नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में ही अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया था.

2- ऋषभ पंत- पंत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी काबिज हैं. पंत ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ताबड़तोड़ पारी खेलकर दूसरे नंबर पर जगह बनाया है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया था.

3- कपिल देव- पंत से पहले टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. कपिल ने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था.

4- शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. शार्दुल ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं जायसवाल ने साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 31 गेंदों में पचासा लगाया था.

5- वीरेंद्र सहवाग पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. सहवाग ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी. सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया था.

यह भी पढ़ें-

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना रोड्रिग्ज से की सगाई, एंगेजमेंट रिंग की कीमत उड़ा देगी आपके होश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *