Supreme News24

ट्रंप के बेतुके बयान दरकिनार… भारत-US ने किया 10 साल का रक्षा समझौता


Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

रूस के साथ तेल खरीदने को लेकर अनबन और मनमाने टैरिफ के बीच अमेरिका और भारत के बीच बड़ा रक्षा समझौता हुआ है. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने शुक्रवार (31 अक्टूबर, 2025) को 10 साल के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब राजनाथ सिंह और पीट हेगसेथ के बीच मुलाकात हुई. दोनों देशों के रक्षा मंत्री आसियान प्लस की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में खटास आ गई है. पाकिस्तान के साथ युद्धविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे को भारत हमेशा से नकारता रहा है.

लेकिन कड़वाहट दरकिनार करते हुए राजनाथ सिंह ने इस समझौते को लेकर कहा कि रक्षा ढांचे पर हस्ताक्षर के साथ नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. वहीं, पीट हेगसेथ ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि ये भारत-यूएस की डिफेंस पार्टनरशिप को आगे बढ़ा रहा है.

यह रक्षा साझेदारी हमारे बढ़ते रणनीतिक अभिसरण का है संकेत- राजनाथ

समझौते को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कुआलालंपुर में अपने अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ के साथ एक उपयोगी बैठक हुई. हमने 10 वर्षीय ‘अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी की रूपरेखा’ पर हस्ताक्षर किए. यह हमारी पहले से ही मजबूत रक्षा साझेदारी में एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह रक्षा रूपरेखा भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगी. यह हमारे बढ़ते रणनीतिक अभिसरण का संकेत है और साझेदारी के एक नए दशक की शुरुआत करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बना रहेगा. एक स्वतंत्र, खुला और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए हमारी साझेदारी महत्वपूर्ण है.’

ट्रंप के बेतुके बयान दरकिनार... भारत-US ने किया 10 साल का रक्षा समझौता

यह समझौता हमारी रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाता है- पीट हेगसेथ

वहीं, अमेरिकी रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) पीट हेगसेथ ने 10 वर्षीय अमेरिका-भारत रक्षा ढांचा समझौते पर कहा, ‘यह हमारी रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाता है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और प्रतिरोधक क्षमता के लिए एक आधारशिला है. हम अपने समन्वय, सूचना साझाकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत कर रहे हैं. हमारे रक्षा संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं.’ 

राजनाथ-हेगसेथ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की थी बातचीत

22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लंबी बात की थी. उस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक रोग-स्टेट यानी दुष्ट-देश बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया को अस्थिर करने में जुटा है और वैश्विक-आतंकवाद को बढ़ा रहा है. वहीं, हेगसेथ ने राजनाथ सिंह से कहा था कि भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है और अमेरिका मजबूती से भारत के साथ खड़ा है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर से हेगसेथ और राजनाथ सिंह के बीच बातचीत हुई थी. जिसमें राजनाथ सिंह ने साफतौर पर कह दिया था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सैन्य एक्शन लेता रहेगा. ये बातचीत उस वक्त हुई थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ये कहते घूम रहे थे कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर रुकवाया था. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के आग्रह पर सैन्य टकराव को रोका गया है. ट्रंप की सीजफायर में कोई भूमिका नहीं थी.

अब पाकिस्तान की पिटाई के बाद पहली बार मलेशिया में राजनाथ सिंह और हेगसेथ के बीच मुलाकात हुई है. माना जा रहा है कि 10 वर्षीय डिफेंस डील के अलावा LCA तेजस फाइटर जेट के इंजन की देरी और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत हुई होगी.

भारतीय नौसेना ने अमेरिका के साथ साझा मालाबार युद्धाभ्यास की घोषणा की

जिस वक्त कुआलालंपुर में रक्षा समझौते पर राजनाथ और हेगसेथ के हस्ताक्षर हो रहे थे, उसी वक्त राजधानी दिल्ली में भारतीय नौसेना ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ साझा युद्धाभ्यास ‘मालाबार’ आयोजित करने की घोषणा की. भारतीय नौसेना के सह-प्रमुख वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने जानकारी दी कि नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमान के अंतर्गत गुआम मिलिट्री बेस पर मालाबार एक्सरसाइज का आयोजन हो रहा है.

माना जा रहा है कि इस समझौते के बाद जल्द ही भारत और अमेरिका की वायु सेनाओं के बीच होने वाली कोप एक्सरसाइज की तारीख की घोषणा भी जल्द की जाएगी. इस एक्सरसाइज में भी ऑस्ट्रेलिया और जापान की वायु सेनाएं हिस्सा ले सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘खुद दंगाइयों के साथ खड़ी कांग्रेस’, खरगे ने की RSS पर बैन लगाने की मांग तो भड़की बीजेपी



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading