Supreme News24

डियर फ्रेंड जिनपिंग… टैरिफ से मिली 90 दिनों की छूट तो ट्रंप से बोला चीन- अब दुनिया की दो सुपरपावर्स मिलकर….


भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ और चीन के लिए टैरिफ पर 90 दिन की रोक. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख चीन की तरफ बदलता हुआ नजर आ रहा है. अप्रैल में जिस चीन पर उन्होंने भारी भरकम शुल्क लगाए थे अब उसको रियायत देते हुए उन्होंने टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका ने 90 दिनों के लिए चीनी सामान पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर रोक लगा दी है यानी नवंबर तक यह रियायत जारी रहेगी. सिर्फ यही नहीं ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करना भी शुरू कर दिया है.

मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके अमेरिका और चीन ने घोषणा की है कि दोनों देशों ने एक दूसरे पर जो अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, उस पर सस्पेंशन 90 दिनों के लिए और बढ़ाया जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करके इसकी घोषणा की है. ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, मैंने अभी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद चीन पर टैरिफ सस्पेंसन 90 दिनों के लिए और बढ़ जाएगा. समझौते से जुड़ी अन्य सभी चीजें समान रहेंगी.अमेरिका के इस फैसले पर चीन ने भी खुशी जताई है.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार लंदन और स्टॉकहॉम में ट्रेड को लेकर दोनों देशों के बीच हुई बैठक में टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल अमेरिका ने चीनी सामानों पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया हुआ है, लेकिन अप्रैल में अमेरिका ने चीन पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और चीन ने इसके जलाब में 125 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी. अब टैरिफ होल्ड किए जाने का मतलब है कि चीन से अमेरिका जाने वाले सामानों पर सिर्फ 30 फीसदी टैरिफ ही लगेगा.

रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते चरणबद्ध तरीके से सहजता की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इससे बाजारों को स्थिर करने और वैश्विक व्यापार के समर्थन में मदद मिलेगी. साथ ही द्विपक्षीय रिश्तों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने में भी मदद मिलेगी.

अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनबीसी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगने वाले टैरिफ पर रोक 90 दिनों यानी नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है. मंगलवार को रोक समाप्त होने वाली थी, जिसे तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ भी की और यहां तक कहा कि उनके जिनपिंग के साथ अच्छे रिश्ते हैं और चीन काफी अच्छा व्यवहार कर रहा है.

अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है, जिसमें 25 प्रतिशत टैरिफ है और बाकी के 25 परसेंट रूस से तेल खरीदने के लिए पेनल्टी लगाई गई है. ट्रंप को आपत्ति है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन चीन पर उन्होंने कोई पेनल्टी नहीं लगाई है, जबकि वो भी रूसी तेल खरीदता है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ट्रंप इस बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading