Supreme News24

डोडा में बादल फटा, कटरा में लैंडस्लाइड, लेह-मनाली हाईवे धंसा… J-K से लेकर हिमाचल तक भारी बारिश से तबाही


जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और में बादल फटने से भारी तबाही मची है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार (26 अगस्त 2025) को बादल फटने से अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिसमें करीब 15 मकान बह गए और तीन लोगों की मौत हो गई. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की वजह से फिलहाल मोबाइल और फाइबर नेटवर्क ठप हो गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 

1. भारी बारिश के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है क्योंकि इस रास्ते में अचनाक भूस्खलन हो गया. यह हादसा अर्धकुंवारी के पास हुआ, जहां हजारों श्रद्धालु हर रोज मां वैष्णो देवी के दरबार की ओर जाते हैं. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 14 लोग घायल हैं. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक तेज बारिश के बाद सबसे पहले हिमकोटि रूट बंद किया गया. आईएमडी के अनुसार उधमपुर, सांबा, डोडा, जम्मू, कठुआ और किश्तवाड़ जिलों में 27 अगस्त सुबह 5:30 बजे तक बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

2. उधमपुर में तवी नदी फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भगवती नगर में तवी नदी पर पुल का एक हिस्सा बह गया. इस नदी का जल स्तर 2014 में आए बाढ़ के दौरान दर्ज किए जल स्तर का काफी ज्यादा है. आने वाले कुछ घंटों में पानी जम्मू शहर तक पहुंच सकता है. हतियात के तौर पर बिक्रम चौक, जम्मू से मुख्य तवी पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

डोडा में बादल फटा, कटरा में लैंडस्लाइड, लेह-मनाली हाईवे धंसा... J-K से लेकर हिमाचल तक भारी बारिश से तबाही

3. जम्मू संभागीय आयुक्त ने सभी 10 जिलों के उपायुक्तों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को अपने-अपने क्षेत्रों की जमीनी स्थिति और तैयारियों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री को विभिन्न स्थानों पर दर्ज किए गए उच्चतम बाढ़ स्तर, चेतावनी स्तर और नदियों, नालों और अन्य जल निकायों में बढ़ते जल स्तर से अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों को भोजन, स्वच्छ पेयजल, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

4. कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई इमारतें ढह गई और नेशनल हाईवे से संपर्क टूट गया. मनाली में ब्यास नदी जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी मनाली के मैदानी इलाकों में घुस गया, जिससे मनाली-लेह नेशनल हाईवे धंस गया.

5. जम्मू क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण नॉर्थ रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गए, सड़क संपर्क बाधित हो गया और बड़े भूभाग जलमग्न हो गए, जिससे लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

6. जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा नेशनल हाईवे पर यातायात निलंबित कर दिया गया है, जबकि कई पहाड़ी सड़कें भूस्खलन या अचानक आई बाढ़ के कारण अवरुद्ध या क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

7. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चक्की नदी पर भारी मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के कंदरोरी तक ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि फिरोजपुर, मांडा और चक रखवाल में चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. उन्होंने कहा कि कटरा-श्रीनगर रूट पर ट्रेनों की आवाजाही जारी है.

8.  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण राज्य के सभी स्कूल 27-30 अगस्त तक बंद रहेंगे. भारी बारिश के चलते पंजाब के कई जिलों में बाढ़ के हालत हैं.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading