Supreme News24

ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जला कार्गो टर्मिनल, जान बचाकर भागने लगे लोग



बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शनिवार (18 अक्टूबर 2025) को दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई. हालत ये हो गई कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं. दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया. एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में लगी आग की लपटों के कारण की किलोमीटर तक आसमान धुआं-धुआं हो गया.

कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में दोपहर 2:15 बजे आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस वजह से कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट कर दिए गए तो कई को रद्द कर दिया गया. अभी तक आग लगने की वजह और नुकसान की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के अनुसार आग की सूचना मिलते ही फायरफाइटिंग यूनिट्स मौके पर पहुंची है. बाद में बांग्लादेश एयर फोर्स और नेवी की फायर यूनिट्स भी आग बुझाने के लिए पहुंची. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

9 विमानों को चटगांव डायवर्ट किया गया

बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAB) के अधिकारियों ने बताया, वायुसेना की फायरफाइटिंग यूनिट्स भी अब बचाव अभियान में शामिल हो गई है. सभी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ रोक दिए गए हैं. सभी विमान सुरक्षित हैं. ढाका में लैंडिंग करने वाली अलग-अलग एयरलाइनों की कम से कम 9 विमानों को चटगांव स्थित शाह अमानत और उत्तर-पूर्वी सिलहट स्थित उस्मानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.

5 दिनों के भीतर आग लगने की तीसरी बड़ी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सेना, वायु सेना, नौसेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के कर्मी अग्निशमन और बचाव कार्यों में शामिल हुए. पांच दिनों के भीतर बांग्लादेश में आग की यह तीसरी बड़ी घटना है. चटगांव में एक आठ मंजिला फैक्ट्री की इमारत गुरुवार (16 अक्टूबर 2025) को भीषण आग में पूरी तरह नष्ट हो गई. उससे पहले मंगलवार (14 अक्टूबर 2025) को ढाका में एक चार मंजिला कपड़ा फैक्ट्री और एक केमिकल वेयरहाउस में आग लगने से 16 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें : ‘सेना को बदला लेने से रोक रखा है’, पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर बोला अफगानिस्तान, दोहा में शांति वार्ता तय





Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading