Supreme News24

तो के हो गया? बगैर हेलमेट स्कूटर पर सवार महिला पुलिसकर्मी की अकड़ देख भड़के यूजर्स- वीडियो वायरल


इंटरनेट पर कभी-कभी ऐसे वीडियो आते हैं जो न सिर्फ लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं कि आखिर ये समाज कहां जा रहा है. एक तरफ कानून का राज होना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ कानून के रखवालों का व्यवहार ऐसा दिखता है कि जैसे खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हों. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक लाल बत्ती पर ठहरे ट्रैफिक के बीच एक बाइक राइडर और दो महिला पुलिसकर्मियों के बीच जो बातचीत हुई, वह लोगों के लिए एक झटका और हंसी का कॉम्बो लेकर आई है.

बगैर हेलमेट स्कूटर सवार महिला पुलिसकर्मी से शख्स ने पूछी वजह

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाल बत्ती पर कई गाड़ियां रुकी हैं. अचानक एक बाइक राइडर आता है जिसके आगे वाले स्कूटर पर दो महिला पुलिसकर्मी सवार हैं. सामने वाली महिला ने हेलमेट पहना हुआ है, मगर पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के है. बाइक राइडर ने इस बात पर सवाल खड़े किए, जैसे कि ये सवाल किसी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हो या फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक. बाइक राइडर ने पूछा, “मैडम, आप तो हेलमेट लगा रखे हो, पर पीछे वाली मैडम ने क्यों नहीं लगाया?” हमारा तो आप झट से चालान बना देते हो, ये तो गलत बात है न.

महिला पुलिसकर्मी ने दिया गैर जिम्मेदाराना जवाब

इसके जवाब में पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी ने बड़ी सहजता से कहा, “तो के हो गया.” यानि साफ-साफ कह रही हैं कि नियमों की इतनी परवाह नहीं कि उनके ऊपर भी वही नियम लागू होंगे. इस बात ने वीडियो को वायरल कर दिया और सोशल मीडिया पर इसपर तरह-तरह के मीम्स, टिप्पणियां और चर्चाएं शुरू हो गईं. कई लोगों ने इसे ट्रैफिक नियमों की पोल खोलने वाला वीडियो बताया तो कई इसे पुलिस की मस्ती या फिर नियमों के दोगलेपन की बानगी मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स ने दे डाली नसीहत

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई क्यों बैठे बैठाए आफत मोल ले रहा है, वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है. एक और यूजर ने लिखा…ये सब रील और वीडियो बनाने के लिए करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पुलिस वालों के लिए कोई नियम नहीं है भाई.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *