दक्षिण अफ्रीका को 1997 दिन बाद मिली जीत, 19 साल के खिलाड़ी ने मचाया कहर; ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 2 मैचों के बाद सीरीज एक-एक से बराबर हो गई है और अब सीरीज का परिणाम 16 अगस्त को होने वाले तीसरे टी20 मैच से निकलेगा. इस दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की शतकीय पारी के दम पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 165 के स्कोर पर सिमट गई. यह पिछले पांच साल में पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने किसी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया 17 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे हो गया था. जब दूसरे टी20 मैच की बारी आई तो डेवाल्ड ब्रेविस ने अकेले दम पर अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 56 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली, यह उनके टी20 करियर का पहला शतक भी रहा. उनके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सका. हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका ने 1997 दिन बाद जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका को 1997 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया पर किसी टी20 मैच में जीत नसीब हुई है. किसी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की कंगारुओं पर आखिरी जीत 23 फरवरी 2020 के दिन आई थी. उसके बाद 1997 दिन बीत चुके थे, इस दौरान दोनों टीमों के बीच 6 टी20 मैच खेले गए, लेकिन हर बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी. अब आखिरकार करीब साढ़े 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के सूखे का अंत किया है.
बैटिंग में डेवाल्ड ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका को 218 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. बाकी काम 19 वर्षीय क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश ने कर दिया. मफाका महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 57 रन लुटाए. दरअसल मफाका ने पहले ही ओवर में 21 रन लुटा दिए थे, लेकिन आखिरी 3 ओवरों में उन्होंने काफी हद तक वापसी की और मैच में कुल 3 विकेट चटकाए. कॉर्बिन बॉश ने भी 3 बहुमूल्य विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2026 की नीलामी में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का बिकना मुश्किल, रिलीज हुए तो समझो करियर खत्म