दिवाली पार्टी के लिए चाहिए स्टाइलिश आउटफिट, जाह्नवी कपूर के कलेक्शन से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
जाह्नवी कपूर इस लुक में मॉडर्न और ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने डार्क पर्पल शिमरी सीक्विन साड़ी डीप नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर की है. एक्सेसरीज़ में डेलिकेट डायमंड का नेकलेस और रिंग्स, स्मोकी आईज़ और न्यूड लिपस्टिक लुक को कंप्लीट कर रहे हैं. खुले, वेवी बाल इसे ट्रेंडी और पार्टी-रेडी बना रहे हैं.

जाह्नवी का यह लुक दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है. उन्होंने गुलाबी और टील रंग की ओम्ब्रे साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन ज़री का बारीक कढ़ाई काम है. साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़, छोटे हीरे के झुमके और पतला कंगन लुक को सिंपल मगर एलिगेंट बना रहे हैं. खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ यह स्टाइल ट्रेडिशनल वाइब दे रहा है.

इस लुक में जाह्नवी सुंदर और सोबर दिख रही हैं. उन्होंने पेस्टल रंगों, जैसे हल्का लैवेंडर और पीला शेड वाली एक शीयर ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है. इस साड़ी को एक फ्लोरल वाले फुल-स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है, जिस पर रंगीन धागों की खूबसूरत कढ़ाई है. ज्वेलरी में उन्होंने एक मोती का चोकर और छोटे झुमके पहने हैं. खुले, सॉफ्ट कर्ल वाले बाल और नेचुरल मेकअप के साथ यह लुक दिवाली की पूजा या दिन के किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है.

इस लुक में जाह्नवी ने ग्लैमरस और वेस्टर्न स्टाइल अपनाया है. उन्होंने गहरे मैरून रंग का एक वेलवेट गाउन पहना है, जो उनकी बॉडी पर बिल्कुल फिट है. इस आउटफिट को उन्होंने एक शानदार सैफायर और हीरे के चोकर नेकलेस के साथ पेयर किया है. खुले, सॉफ्ट कर्ल वाले बाल और न्यूड मेकअप के साथ ये लुक दिवाली या कार्ड पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

जाह्नवी का यह लुक दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है. उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा-साड़ी पहना है, जिसमें बीड्स और सीक्विन वर्क बहुत खूबसूरती से किया गया है. खासकर फिश-कट स्कर्ट और चेन-डिटेल्स वाली मॉडर्न क्रॉप-टॉप चोली लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रही है. ज्वेलरी में उन्होंने केवल स्टेटमेंट एमराल्ड और डायमंड चोकर पहना है, जो पेस्टल कलर के साथ कंट्रास्ट करता है.

जाह्नवी का यह लुक दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. उन्होंने आइवरी और गोल्ड का शानदार लहंगा पहना है, जिसमें सबसे खास है उनका हाई-नेक और पूरी तरह से एम्ब्रॉएडर्ड गोल्ड क्रॉप-टॉप. इसे उन्होंने फ्लेयरदार आइवरी लहंगे के साथ पेयर किया है, जिसका चौड़ा गोल्ड बॉर्डर इसे और भी फेस्टिव बनाता है. बाल पीछे बांधकर बनाई चोटी और सफेद फूल इसे ट्रेडिशनल लुक दे रहे हैं. छोटे झुमके और उनकी प्यारी मुस्कान के साथ यह स्टाइल दिवाली या किसी भी फेस्टिव फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

जाह्नवी का यह लुक बेहद ग्रेसफुल और ड्रीमी है. उन्होंने बेबी पिंक कलर का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला फ्लेयर्ड लहंगा पहना है, जिसे नेट की शीयर दुपट्टा डिटेल और ब्लाउज़ के साथ पेयर किया गया है. सिल्वर वर्क इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. खुले स्ट्रेट बाल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ वह बिल्कुल प्रिंसेस वाइब देती नजर आ रही हैं.

जाह्नवी का यह लुक दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. उन्होंने खूबसूरत लाल मोनोक्रोम लहंगा पहना है, जिसमें स्कर्ट और क्रॉप-टॉप दोनों चमकीले लाल रंग के हैं. इसके साथ लाल और गुलाबी डुपट्टा ने पूरे लुक में अलग और फ्रेश टच दिया है. खुले वेवी बाल और सिंपल मेकअप के साथ यह ट्रेडिशनल लुक मॉडर्न और ग्लैमरस बन गया है. यह स्टाइल दिवाली या किसी भी फेस्टिव फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

जाह्नवी कपूर का लुक बहुत ही रॉयल और ग्लैमरस है. उन्होंने गोल्डन और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाला फ्लेयर स्कर्ट पहना है जिस पर गोल्डन स्ट्राइप्स इसे और भी शाइनी बना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट कॉर्सेट और गोल्डन ब्लाउज़ को पेयर किया है, जिस पर पिंक रिबन की डिटेलिंग इसे मॉडर्न टच दे रही है. हैवी ईयररिंग्स, बैंगल्स और छोटा गोल्डन बैग उनके लुक को पूरा कर रहे हैं. खुले बाल और नैचुरल मेकअप के साथ वह बेहद एलीगेंट और फेस्टिव लग रही हैं.

जाह्नवी का यह दिवाली पार्टी लुक बेहद ग्लैमरस और सिज़लिंग है. उन्होंने शिमरी सिल्वर बॉडीकॉन गाउन पहना है जो उनके फिगर को और भी खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा है. डीप नेकलाइन और स्लीक स्ट्रैप्स हैं. ओपन वेवी हेयर, स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ उन्होंने पूरे लुक को परफेक्ट ग्लैम पार्टी वाइब दिया है.
Published at : 02 Oct 2025 02:51 PM (IST)

