Supreme News24

देहरादून टोल नाके पर जंगल से निकल आए गजराज! हाईवे पर हाथी ने जमकर मचाया गदर- वीडियो वायरल


आपने अक्सर हाईवे के टोल को गाड़ियों से जाम होते देखा होगा. लेकिन इस बार टोल पर गाड़ियों के पहिए थमने की वजह एक हाथी बना जो कि नेशनल हाईवे किनारे बने जंगल से अचानक टोल प्लाजा पर पहुंच गया. जी हां, देहरादून के नेशनल हाईवे का वो टोल प्लाजा शायद ही कभी इतना डर और सनसनी देख पाया होगा जितना उस दिन हुआ. जब जंगल का राजा नहीं बल्कि जंगल का शांत विशालकाय हाथी अचानक अपनी भव्य एंट्री मारता हुआ वहां पहुंच गया. सुबह-सुबह टोल से गुजर रहे ड्राइवर और यात्री अपनी रोज की तरह टोल टैक्स देकर रास्ता तय कर रहे थे कि तभी दूर से आता एक भारी-भरकम साया सबका ध्यान खींचने लगा, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जंगल से निकल कर टोल पर आया हाथी

आपको बता दें कि यह विशाल हाथी जंगल से निकलकर सीधे टोल की लेन के बीचोंबीच आकर खड़ा हो गया. अगले ही पल वहां की हवा बदल गई, लोगों में अफरा-तफरी मच गई, टोल बूथ के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे और गाड़ियों के हॉर्न की आवाज जंगल के पंछियों की चहचहाहट को दबाने लगी. गवाहों के मुताबिक हाथी कुछ देर वहीं खड़ा सबको देखता रहा, जैसे वो तय कर रहा हो कि कौन उसकी राह में रुकावट बन सकता है. इसी दौरान एक कार उसके नजदीक खड़ी थी, जिसे उसने अचानक अपनी सूंड से पकड़कर जमीन से ऊपर उठा दिया और जोर से पटक दिया. वहां मौजूद लोग चीख पड़े और कईयों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि कार में बैठे लोग ज्यादा घायल नहीं हुए, वरना नजारा और भी खतरनाक हो सकता था. 

कार को हवा में उठाया फिर पटका

कुछ सेकंड की इस दहशत के बाद हाथी ने टोल पार किया, जैसे उसने अपनी ‘नो टोल चार्ज’ पॉलिसी साबित कर दी हो और आराम से सड़क पार करके दूसरी तरफ के जंगल में समा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लाखों लोगों ने इसे देखा और कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. कोई इसे जंगलों पर अतिक्रमण का नतीजा बता रहा है तो कोई इसे ‘हाईवे का रियल किंग’ कह रहा है.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

हैरान रह गए यूजर्स

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….जंगलों को काटकर सड़क निकालोगे तो यही होगा. एक और यूजर ने लिखा…टोल तोड़ देता भाई, तेरा तो कोई कुछ कर भी नहीं पाता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…उस कार वाले का तो कलेजा हलक में आ गया होगा.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *