Supreme News24

पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़-भूस्खलन में बहे लोग, 32 की मौत कई लापता


पाकिस्तान और पीओके (PoK) के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण 32 लोगों की मौत हो गई और कई लापता बताए जा रहे हैं. बचाव अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (14 अगस्त 2025) की रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर, बाजौर और एबटाबाद समेत कई जिलों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.

बारिश के कारण पंजकोरा नदी का जलस्तर बढ़ा

लोअर दीर के मैदानी इलाके सोरी पाओ में एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और महिलाओं व बच्चों समेत चार अन्य घायल हो गए. बचावकर्मियों ने मलबे से सात लोगों को निकाला, जिनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पंजकोरा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है.

बाजौर जिले में जबरारी और सालारजई इलाकों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई.  स्थानीय सूत्रों के अनुसार अब तक नौ शव और चार घायल व्यक्ति बरामद किए गए हैं, जबकि कम से कम 17 अन्य लापता बताए जा रहे हैं.

बादल फटने से आई भीषण बाढ़

जबरारी गांव में बादल फटने से भीषण बाढ़ आ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, पांच शव बरामद किए और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बाजौर के जिला आपातकालीन अधिकारी अमजद खान बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. उपायुक्त शाहिद अली ने पुष्टि की है कि सालारजई की घटना में नौ लोग मारे गए हैं और दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को खार अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शहबाज शरीफ ने भारत को कहा ‘दुश्मन’, बोले- पानी की एक बूंद भी रोकी तो खुदा की कसम…



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading