Supreme News24

पुतिन से मीटिंग करने जा रहे ट्रंप को जेलेंस्की ने दी वॉर्निंग, कहा- ‘यूक्रेन के बिना नहीं होगा कोई फैसला’


रूस-यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलास्का में होने वाले सम्मेलन के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक कड़ी चेतावनी दी है. जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका और रूस के बीच ऐसा कोई भी शांति समझौता पूरी तरह से अवैध और अप्रभावी होगा, जिसमें यूक्रेन शामिल न हो.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार (9 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक बयान जारी किया. जेलेंस्की ने कहा, “ऐसा समाधान, जिसमें यूक्रेन शामिल न हो और जो शांति के खिलाफ हो, वह सिर्फ एक मरा हुआ समाधान कहा जाएगा, जो कभी काम नहीं करेगा.”

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “यूक्रेन की संवैधानिक अखंडता का सम्मान होना चाहिए और यूक्रेन के नागरिक अपनी जमीन को कब्जा करने वालों को नहीं देंगे.”

यूक्रेन शांति के लिए फैसला लेने को तैयार- जेलेंस्की

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन ऐसे वास्तविक फैसलों के लिए तैयार है, जो शांति ला सकते हैं. लेकिन ऐसा कोई भी फैसला जो हमारे खिलाफ हो, हमारी गैर-मौजूदगी में हो और जो शांति के खिलाफ हो, वैसे फैसलों से कुछ हासिल नहीं होगा. वे सिर्फ मरे हुए फैसले होंगे, बिल्कुल अव्यावहारिक होंगे और हम सभी को एक वास्तविक शांति की जरूरत है. वो शांति जिसका सभी लोग सम्मान करें.”

पुतिन को हमारे लोगों पर भरोसा नहीं- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने आगे कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने हमारे लोगों पर विश्वास नहीं किया और यही कारण है कि उन्होंने यूक्रेन पर कब्जा करने का एक निराशाजनक फैसला लिया. यूक्रेन के नागरिकों को नजरअंदाज करना ही उनकी सबसे बड़ी गलती थी.”

उन्होंने कहा, “बेशक, हम रूस को उसके किए गए अपराधों के लिए कोई पुरस्कार तो देंगे नहीं. यूक्रेन की जनता पूर्ण और वास्तविक शांति की हकदार है. लेकिन अन्य सभी पार्टनरों को भी यह समझना होगा कि एक गरिमापूर्ण और इज्जतदार शांति क्या होती है.”

यह भी पढ़ेंः अमेरिका-रूस की बैठक का भारत ने किया समर्थन, यूक्रेन युद्ध खत्म होने की जताई उम्मीद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *