प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 सितंबर) को ग्रेटर नोएडा में कहा कि हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं. वे दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं. सेनाओं को अपने ही देश में बने हथियार और उपकरण चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहे हैं, इससे पुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान कहा, ”आज पूरे भारत में जितने मोबाइल फोन बनते हैं, उसमें से 55% मोबाइल उत्तर प्रदेश में बनते हैं. यूपी अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देगा. यहां से कुछ किलोमीटर दूर ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है.”
अपडेट जारी है…