Supreme News24

प्रियंका गांधी ने ऐसा क्या लिखा भड़क गया इजरायल, बोला- ‘शर्मनाक, हमने…’


गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की सेना ने गाजा पर कब्जा करने की भी योजना बनाई है. इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने इसके जरिए इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया था. इस मामले पर अब इजरायल की ओर से भी जवाब आ गया है. इजरायल के राजदूत ने इसे शर्मनाक करार दिया है.

भारत में इजरायल के राजदूत रेवुएन अजार ने प्रियंका के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ”शर्मनाक, आपका बयान गलत है. इजरायल ने 25 हजार हमास आतंकियों को मारा है. यह हमास की घिनौनी रणनीति का नतीजा है. वे नागरिकों के पीछे छिपते हैं, वे मदद लेने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोली चलाते हैं और रॉकेट से हमला करते हैं. इजरायल ने गाजा में 20 लाख टन खाने से जुड़ा सामान पहुंचाया, लेकिन हमास इसे हड़पने की कोशिश में रहता है. वहां किसी तरह का नरसंहार नहीं हो रहा, हमास के आंकड़ों का भरोसा नहीं करें.”

प्रियंका ने इजरायल के लिए क्या कहा था

प्रियंका गांधी ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा था, ”इजरायल नरसंहार कर रहा है. 60 हजार से ज्यादा लोगों को मारा जा चुका है, जिनमें 18,430 बच्चे थे. सैकड़ों लोग भुखमरी की वजह से मर गए. इन अपराधों को देखकर चुप रहना अपने आप में एक अपराध है. यह शर्मनाक है कि भारतीय सरकार चुप है, जबकि इजराइल फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ तबाही मचा रहा है.” 

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है. इसकी वजह से गाजा में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *