Supreme News24

बंदर भी सोच रहा होगा कि कहां फंस गया, वीडियो देख यूजर्स बोले- आखिरकार मिल ही गया मोगली


Trending video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में एक शख्स मोगली और बंदर की तरह एक असली बंदर के सामने उछल-कूद करता नजर आता है. हरकतें ऐसी मानो ‘जंगल बुक’ की शूटिंग बीच सड़क पर हो रही हो. ये मंजर मेगा हाईवे के बीच का है, जहां ये आदमी पूरे जोश से बंदर के सामने कूद-फांद कर रहा है, लेकिन बेचारा असली बंदर उलझन में है कि ये इंसान है या उसका कोई खोया हुआ जंगल का रिश्तेदार. वीडियो को देखकर आपको भी हैरानी होने लगेगी.

मोगली की तरह हरकतें करने लगा शख्स, बंदर को किया परेशान

वीडियो में साफ दिखता है कि शख्स सड़क पर खड़ा है, सामने बंदर बैठा है और दोनों के बीच एक अजीब-सा मुकाबला चल रहा है. शख्स अपने हाथ-पांव हिला-हिलाकर, झुककर, कूदकर बंदर की नकल कर रहा है. कभी दोनों हाथ ऊपर उठाकर मस्ती करता है, तो कभी चारों हाथ-पांव से जमीन पर टिककर ‘फुल मंकी मोड’ ऑन कर देता है. बंदर का रिएक्शन भी देखने लायक है वो कभी ध्यान से देखता है, कभी इधर-उधर नजरें घुमाता है, जैसे सोच रहा हो, “ये कौन सा प्राणी है जिसने मेरा पेटेंट चुरा लिया.” बीच-बीच में बंदर पीछे हटने की कोशिश करता है, लेकिन मोगली मोड में ये इंसान फिर आगे बढ़कर उसे चुनौती देता है. शख्स भी मोगली बनकर कभी जमीन पर लेट जाता है तो कभी बंदर को चौंकाने के लिए उसकी ओर झपट्टा मारने की कोशिश करता है.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स बोले, मोगली मिल गया

वीडियो को Sumit Sharma नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आखिकार मोगली मिल ही गया. एक और यूजर ने लिखा….भाई बेरोजगारी बहुत बुरी चीज है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई काम धंधे कर ले, अगर काट लेगा तो लेने के देने पड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *