Supreme News24

बच्चे की जान बचाने के लिए कुत्ते ने सुपरहीरो की तरह लगाई छलांग, वीडियो देख कहेंगे वाह


गली में बच्चे खेल रहे हों, हवा में हंसी गूंज रही हो और अचानक कोई खतरा टूट पड़े. ये तो किसी फिल्म का सीन लगता है. लेकिन असली जिंदगी में भी कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं जहां न हीरो के पास केप होती है, न चमकदार ड्रेस बस एक जोड़ी आंखें, चार पैर और दिल में असीम वफादारी. जी हां, यहां कहानी है एक जर्मन शेफर्ड की, जिसने न सिर्फ अपने मालिक के घर की, बल्कि गली के मासूम बच्चों की भी इज्जत रख ली और जान भी बचा ली. और वो भी ऐसे अंदाज में कि सोशल मीडिया पर लोग उसे ‘गली का सुपरहीरो’ कहकर सलाम ठोक रहे हैं.

बच्चे की जान बचाने के लिए कुत्ते ने सुपरहीरो की तरह लगाई छलांग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि 3-4 बच्चे मोहल्ले की गली में खेलते हुए जा रहे होते हैं. तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उनमें से सबसे छोटे बच्चे को देख उसके पीछे दौड़ता है. डर के मारे बच्चा संभल भी नहीं पाता कि तभी घर से बाहर झांक रहे पालतू जर्मन शेफर्ड की नजर उस पर पड़ती है और वो अलर्ट हो जाता है. पल भर में वह गेट फांदकर सीधे सड़क पर कूदता है और बिना समय गंवाए हमलावर कुत्ते की तरफ दौड़ पड़ता है.

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जर्मन शेफर्ड की एंट्री किसी एक्शन फिल्म के क्लाइमेक्स जैसी होती है. वो आवारा कुत्ते को इतनी तेजी और बहादुरी से खदेड़ता है कि वह पलटकर देखने की भी हिम्मत नहीं करता. बच्चा सुरक्षित अपने दोस्तों के साथ घर की तरफ भाग जाता है, जबकि दावा है कि पालतू कुत्ता भी संतोष के साथ वापस अपने घर लौट आता है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी कुत्ते की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स कर रहे तारीफ

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कुत्ते बेहद वफादार होते हैं, वक्त पड़ने पर जान बचाते हैं. एक और यूजर ने लिखा…लग तो ऐसा रहा है कि कुत्ता जान बचाने नहीं बल्कि कुत्ते को भगाने के लिए कूदा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अनजाने में ही सही लेकिन इस कुत्ते ने सुपरहीरो वाला काम किया है.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *