Supreme News24

बर्थडे स्पेशल: फिटनेस और फैशन की मिसाल, देखें मलाइका अरोड़ा की 10 स्टनिंग फोटोज


इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा ने एक बहुत ही ग्लैमरस और शानदार लुक अपनाया है. उन्होंने हल्के गोल्डन रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिस पर मोतियों और क्रिस्टल का काम किया गया है. यह ड्रेस हाई-नेक वाली और लंबी स्लीव्स की है, जो उनकी फिगर को खूबसूरती से दिखा रही है. उन्होंने पैरों में स्टोन लगे हील्स पहने हैं. उनका मेकअप न्यूट्रल है, और बाल खुले और हल्के वेवी हैं. यह पूरा लुक एक पार्टी या रेड कार्पेट के लिए बेहद स्टाइलिश है.

यहां मलाइका ने साइकलिंग शॉर्ट्स के साथ एक फिटेड ब्लैक बॉडीसूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश ओवरसाइज्ड ब्लैक जैकेट पहनी है जिसमें एम्बेलिशमेंट डिटेल्स हैं. डीप नेकलाइन उन्हें एक अलग लुक दे रही है. उन्होंने इस आउटफिट को पॉइंटेड हील्स के साथ पूरा किया.

यहां मलाइका ने साइकलिंग शॉर्ट्स के साथ एक फिटेड ब्लैक बॉडीसूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश ओवरसाइज्ड ब्लैक जैकेट पहनी है जिसमें एम्बेलिशमेंट डिटेल्स हैं. डीप नेकलाइन उन्हें एक अलग लुक दे रही है. उन्होंने इस आउटफिट को पॉइंटेड हील्स के साथ पूरा किया.

इस लुक में मलाइका ने गोल्डन रंग के डिटेलिंग वाला एक खूबसूरत व्हाइट एथनिक आउटफिट पहना है. जिसके साथ उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाला मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है. बारीक कढ़ाई वाला डीपनेक ब्लाउज़ इस ट्रेडिशनल आउटफिट में एक मॉडर्न टच दे रहा है. उन्होंने इसके साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स, एक चोकर और एक स्लीक ब्रेड बनाया है.

इस लुक में मलाइका ने गोल्डन रंग के डिटेलिंग वाला एक खूबसूरत व्हाइट एथनिक आउटफिट पहना है. जिसके साथ उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाला मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है. बारीक कढ़ाई वाला डीपनेक ब्लाउज़ इस ट्रेडिशनल आउटफिट में एक मॉडर्न टच दे रहा है. उन्होंने इसके साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स, एक चोकर और एक स्लीक ब्रेड बनाया है.

मलाइका ने यहां बेहद ड्रामेटिक लहंगा-गाउन पहना है. ये ड्रेस लाइट मॉव रंग की है, जिसपर गोल्डन रंग की बारीक और भारी एम्ब्रॉयडरी है. ब्लाउज कट-आउट नेकलाइन वाला है, जो एक तरफ वन-शोल्डर जैसा डिजाइन दे रहा है. इस लुक की सबसे खास बात है जुड़ा हुआ केप, जो शीयर फैब्रिक का है, जिससे एक फेयरी टेल्स लुक आ रहा है. उन्होंने अपने बाल वेवी और खुले रखे हैं.

मलाइका ने यहां बेहद ड्रामेटिक लहंगा-गाउन पहना है. ये ड्रेस लाइट मॉव रंग की है, जिसपर गोल्डन रंग की बारीक और भारी एम्ब्रॉयडरी है. ब्लाउज कट-आउट नेकलाइन वाला है, जो एक तरफ वन-शोल्डर जैसा डिजाइन दे रहा है. इस लुक की सबसे खास बात है जुड़ा हुआ केप, जो शीयर फैब्रिक का है, जिससे एक फेयरी टेल्स लुक आ रहा है. उन्होंने अपने बाल वेवी और खुले रखे हैं.

मलाइका ग्लैमरस और कंटेंपरेरी लुक में सबका मन मोह लेती हैं. इस लुक मे उन्होंने वन शोल्डर, फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड कॉर्सेट टॉप के साथ वाइन रंग के ट्राउज़र्स कैरी कियी हैं. उनका ये लुक मिनिमलिस्ट स्टाइलिंग वाला है. डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्लीक हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है.

मलाइका ग्लैमरस और कंटेंपरेरी लुक में सबका मन मोह लेती हैं. इस लुक मे उन्होंने वन शोल्डर, फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड कॉर्सेट टॉप के साथ वाइन रंग के ट्राउज़र्स कैरी कियी हैं. उनका ये लुक मिनिमलिस्ट स्टाइलिंग वाला है. डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्लीक हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है.

यहां मलाइका एक मॉडर्न एथनिक अवतार में हैं. उन्होंने ऑफ-व्हाइट रंग की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी है, जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का काम है. उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल की जगह स्टाइलिश तरीके से ड्रेप किया है, जिसमें ऑफ-शोल्डर ब्लाउज है. गले में मल्टी-कलर वाला भारी नेकलेस है, जो उनके लुक को एक रॉयल टच दे रहा है. माथे पर छोटी-सी बिंदी और खुले वेवी बाल उनके इस खूबसूरत लुक को पूरा कर रहे हैं.

यहां मलाइका एक मॉडर्न एथनिक अवतार में हैं. उन्होंने ऑफ-व्हाइट रंग की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी है, जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का काम है. उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल की जगह स्टाइलिश तरीके से ड्रेप किया है, जिसमें ऑफ-शोल्डर ब्लाउज है. गले में मल्टी-कलर वाला भारी नेकलेस है, जो उनके लुक को एक रॉयल टच दे रहा है. माथे पर छोटी-सी बिंदी और खुले वेवी बाल उनके इस खूबसूरत लुक को पूरा कर रहे हैं.

ब्लू हाईनेक मिनी ड्रेस में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसका स्लीक सिल्हूट उनके टोंड फिगर को हाइलाइट कर रहा है. उन्होंने इस लुक को पोनीटेल और हील्स के साथ पेयर किया है. ये लुक काफी सिजलिंग लग रही हैं.

ब्लू हाईनेक मिनी ड्रेस में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसका स्लीक सिल्हूट उनके टोंड फिगर को हाइलाइट कर रहा है. उन्होंने इस लुक को पोनीटेल और हील्स के साथ पेयर किया है. ये लुक काफी सिजलिंग लग रही हैं.

यहां मलाइका ने बेहद ग्लैमरस ब्लैक गाउन पहना है. गाउन फिटेड है और नीचे की ओर फ्लेयर के साथ सीक्विन डिटेलिंग है. उन्होंने लुक को मिनिमल रखा है वो भी बस एक स्टेटमेंट नेकपीस और रिंग के साथ. खुले बाल और न्यूड मेकअप उनके स्टाइल को और भी एलीगेंट बना रहा है.

यहां मलाइका ने बेहद ग्लैमरस ब्लैक गाउन पहना है. गाउन फिटेड है और नीचे की ओर फ्लेयर के साथ सीक्विन डिटेलिंग है. उन्होंने लुक को मिनिमल रखा है वो भी बस एक स्टेटमेंट नेकपीस और रिंग के साथ. खुले बाल और न्यूड मेकअप उनके स्टाइल को और भी एलीगेंट बना रहा है.

इस तस्वीर में मलाइका एक मॉडर्न और बॉस लेडी लुक में नज़र आ रही हैं. उन्होंने पूरी तरह से काला लुक चुना है. उन्होंने हाई-स्लिट वाली एक लंबी स्कर्ट पहनी है, जिसके ऊपर एंब्रॉयडरी वाला ब्लेज़र है. ब्लेज़र काले रंग का है, जिस पर कलरफुल फूलों और बीड्स का काम है, जो इसे ड्रामेटिक और फैशनेबल टच दे रहा है. उन्होंने पॉइंटेड ब्लैक हील्स और हीरे का नेकलेस पहना है. उनका हेयरस्टाइल आधा बँधा हुआ है. यह लुक किसी कॉर्पोरेट इवेंट या हाई-प्रोफाइल पार्टी के लिए एकदम पावर-ड्रेसिंग और स्टाइलिश है.

इस तस्वीर में मलाइका एक मॉडर्न और बॉस लेडी लुक में नज़र आ रही हैं. उन्होंने पूरी तरह से काला लुक चुना है. उन्होंने हाई-स्लिट वाली एक लंबी स्कर्ट पहनी है, जिसके ऊपर एंब्रॉयडरी वाला ब्लेज़र है. ब्लेज़र काले रंग का है, जिस पर कलरफुल फूलों और बीड्स का काम है, जो इसे ड्रामेटिक और फैशनेबल टच दे रहा है. उन्होंने पॉइंटेड ब्लैक हील्स और हीरे का नेकलेस पहना है. उनका हेयरस्टाइल आधा बँधा हुआ है. यह लुक किसी कॉर्पोरेट इवेंट या हाई-प्रोफाइल पार्टी के लिए एकदम पावर-ड्रेसिंग और स्टाइलिश है.

इस फोटो में मलाइका ने गहरे कॉपर रंग का लहंगा पहना है. उनके लहंगे और ब्लाउज, दोनों पर बारीक सीक्वेंस का काम किया गया है. ब्लाउज एक स्ट्रैपी डिज़ाइन का है, जिसके बीच में ट्रांसपेरेंट फैब्रिक लगा है. उन्होंने अपने दुपट्टे को साड़ी की तरह लपेटा हुआ है. एक्सेसरीज़ के तौर पर उन्होंने चोकर नेकलेस और हाथों में रिंग पहनी हैं. खुले, वेवी बाल और माथे पर बिंदी के साथ उनका यह लुक किसी भी शादी या फेस्टिव पार्टी के लिए एकदम ग्लैमरस और ट्रेडिशनल है.

इस फोटो में मलाइका ने गहरे कॉपर रंग का लहंगा पहना है. उनके लहंगे और ब्लाउज, दोनों पर बारीक सीक्वेंस का काम किया गया है. ब्लाउज एक स्ट्रैपी डिज़ाइन का है, जिसके बीच में ट्रांसपेरेंट फैब्रिक लगा है. उन्होंने अपने दुपट्टे को साड़ी की तरह लपेटा हुआ है. एक्सेसरीज़ के तौर पर उन्होंने चोकर नेकलेस और हाथों में रिंग पहनी हैं. खुले, वेवी बाल और माथे पर बिंदी के साथ उनका यह लुक किसी भी शादी या फेस्टिव पार्टी के लिए एकदम ग्लैमरस और ट्रेडिशनल है.

Published at : 23 Oct 2025 05:57 PM (IST)



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading